उडुपी (कर्नाटक) के ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ में हिन्दुओं ने की मांग
शासन ने स्वयं आगे आ कर कार्रवाई की जाना अपेक्षित होते हुए भी हिन्दुओं को यह मांग करनी पडती है, यह कांग्रेस सरकार के लिए लज्जास्पद है !
उडुपी (कर्नाटक) : यहां के बसस्थानक के निकट हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से ‘राष्ट्रीय हिन्दू आंदोलन’ किया गया। इसमें श्रीराम सेना, हिन्दू जनजागृति समिति आदि संघटनों को ४० से भी अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित थे। इसमें श्रीराम सेना के श्री. मोहन भट, जिलाध्यक्ष श्री. दिनेश, जिला प्रवक्ता श्री. जयराम अम्बेकल्लू, हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता श्री. दिनेश नायक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के जिला समन्वयक श्री. विजय कुमार ने सहभाग लिया।
आंदोलन के पश्चात जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
इस आंदोलन में नक्सलियों की सहायता करनेवाली जेएनयू की प्रा. नंदिनी सुंदर एवं मानवाधिकार कार्यकर्ती बेला भाटिया के विरोध में कार्रवाई की जाए, हंपी के प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर की रक्षा की जाए एवं निर्दोष साध्वी प्रज्ञासिंह को बंधक बनाकर उनके साथ अत्याचार करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए आदि मांगें की गई।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात