देहली के मधु विहार कॉलनी में १९ वर्ष की युवती के साथ तीन बदमाशों द्वारा चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीडिता के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक बदमाश को हिरासत में ले लिया है। दरअसल, शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि, युवती के साथ एक ही युवक दुष्कर्म किया, बाकी दो और युवक उसके साथ मौजूद थे। फिलहाल, गैंगरेप का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फरार दो आरोपियों की तलाश चल रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सपना (१९) परिवार के साथ मधु विहार इलाके में रहती है। वह आईपी एक्सटेंशन स्थिति सोसायटी में घरेलू नौकरानी का काम करती है। सपना के अनुसार, मंगलवार की रात वह सोसायटी से काम कर घर जा रही थी, इसी बीच उसका जानकार व पडोसी युवक शाहिद व कालिया ने उसे जबरन एक कार में बैठा दिया। कार वसीम नाम का एक अन्य युवक चला रहा था। सपना का आरोप है कि, आरोपी कार को नोएडा की ओर ले गए। वहा चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया गया।
देर रात आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी देने के साथ वापस घर छोड दिया। इधर, पीड़िता ने सुबह परिजनो के साथ पहुंचकर मामले की शिकायत मधु विहार थाने में की। पुलिस ने सपना का मेडिकल करवाया। शुरुआती जांच के बाद सपना के बयानों से विरोधाभास हो रहा है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जिसमें रेप की बात सामने आई, फिलहाल सपना का बयान पर पुलिस गैंगरेप का मामला दर्ज कर बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
स्त्रोत : सुदर्शन न्युज