Menu Close

महाहर धाम में पूरी होती है हर कामना, राजा दशरथ ने कराया था निर्माण

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का मरदह क्षेत्र स्वयं में पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहर समेटे है । गाजीपुर के मरदह स्थित महाहर धाम में प्राचीन तेरह मुखी शिवलिंग स्‍थापित है । जहां महाशिवरात्रि पर भक्तों का रेला उमडता है तो वहीं पूरे सावन माह मंदिर परिसर घंटों की आवाज से गुंजायमान रहता है ।

जानें इस धाम के रोचक तथ्य . . .

गाजीपुर जिला मुख्यालय से एनएच-२९ जो गोरखपुर होते हुए नेपाल को जाता है । इसी सडक पर पूर्व दिशा में तकरीबन ३५ किलोमीटर दूर यही वो स्थान है जो मरदह के नाम से जाना जाता है । यहां सावन में बाबा भक्तों का रेला उमडता है ।

ऐसी मान्यता है कि, इस धाम का निर्माण राजा दशरथ ने कराया था । ऐसा माना जाता है कि, महाहर धाम में राजा दशरथ का शब्दभेदी बाण गलती से श्रवण कुमार को जा लगा, जिससे उसकी वहीं मृत्यु हो गई थी । यही वो स्थान है जहां श्रवण कुमार के अंधे और बूढ़े मां-बाप ने राजा दशरथ को श्राप दिया था और उन्होंने भी यहीं प्राण त्यागे थे ।

बाद में ब्रह्म हत्या से बचने के लिए राजा दशरथ ने इस स्थान पर शिव परिवार व भगवान ब्रह्मा की स्थापना की । लोगों की मानें तो राजा दशरथ यहां महल बनाकर अयोध्या से आते-जाते रहते थे ।

लोगों का मानना है कि, राजा दशरथ की गढी जो जमीन के नीचे दबी पडी है उसमें खजाना दबा हुआ है । जिसे कई बार निकालने का प्रयास हुआ परंतु कोई कामयाब नहीं हुआ और आज भी वह रहस्य का विषय बना हुआ है । यह महल दशरथ के गढी के नाम से विख्यात है ।

किवदन्तियों और शिव महापुराण के अनुसार जब इस स्थान ने धार्मिक रूप ले लिया तो यहां सुखे के चलते कुंए के निर्माण के दौरान जमीन में तकरीबन ८ से १० फीट नीचे अलौकिक व विश्व प्रसिद्ध तेरह मुखी आप रूपी शिवलिंग प्रकट हुआ ।

स्त्रोत : अमर उजाला

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *