बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नागपुर बम ब्लास्ट के आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन पर ‘तीन तलाक’ कह दिया। महिला ने बताया, उसने धर्म बदलकर लव मैरिज की थी। पीड़िता ने मंगलवार को एसपी से मिलकर न्याय की मांग की है। एसपी ने बताया, महिला के आरोपों की जांच की जा रही है।
विवाह के बाद नागपुर बम ब्लास्ट में आया था नाम
विवाह के १६ महीने बाद १८ जुलाई २०१२ को पति का नाम नागपुर में हुए बल ब्लॉस्ट में आ गया, जिसकी जांच महाराष्ट्र पुलिस कर रही है। पति के राष्ट्रविरोधी कार्रवाईयों में शामिल होने का पता चलने के बाद मैंने भी उसका विरोध किया। इस बीच पुलिस ने शमसुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया !
२१ अक्टूबर २०१४ को वह जेल से जमानत पर बाहर आ गया। जेल से लौटने के बाद उसने मेरे ऊपर अत्याचार करना शुरू कर दिया। आए-दिन मारता-पीटता था। कुछ दिन बाद वह बिना बताए कहीं चला गया। २५ मई २०१७ को उसका फोन आया, जिसपर उसने मुझे तलाक दिया !
वह मुझे और बेटी को छोड़ मीना नाम की दूसरी लडकी के साथ रहने लगा है। शमसुद्दीन पहले मेरी जैसी लडकीयों को प्रेम जाल में फंसाता है और फिर उनका धर्म बदलवाकर विवाह करता है। कुछ समय साथ रहने के बाद छोड देता है !
वहीं, धर्म के कुछ जानकार लोगों के पास भी गई तो उनका कहना था कि तुमने इस्लाम कबूल किया है। हमारे समाज में ७ निकाह जायज हैं। इसलिए आपको भी मानना पडेगा। यह एक रिवाज है !
पुलिस का क्या है कहना ?
बांदा के एएसपी अजय प्रताप ने बताया, ”पीड़िता स्नेहलता ने एप्लीकेशन दिया है कि पतिद्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। उसने कई आरोप भी लगाए हैं। एप्लीकेशन के आधार पर जांच कराई जा रही है !
एसपी शालिनी ने बताया, ”मामले में लव जिहाद जैसी कोई बात नहीं है। पति-पत्नी के मामले में अन्य बातों को जोड़ना गलत है। तलाक की धमकी की बात सामने आ रही है, जिस पर जांच कराई जा रही है !”
वहीं, विहिप नेता प्रभाकर चंदेल का कहना है, ”हमारी हिंदू बहन को आरोपी लव जिहाद के नाम पर बहला-फुसलाकर भगा ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया। अब उसे ‘तीन तलाक’ कहकर छोड दिया। हम इसे न्याय दिलाकर रहेंगे !”
स्त्रोत : दैनिक भास्कर