Menu Close

बर्लिन फैशन हाऊसने हिन्दुओंसे क्षमायाचना कर भगवान शिवजीके छायाचित्रवाले वस्त्र हटाए !

कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, कलियुग वर्ष ५११६

बर्लिन (जर्मनी) – यहांके प्रख्यात बर्लिन फैशन हाऊसने फ्रंट रो सोसाइटीके नामपर महिलाओंके पांव एवं कमरमें पहने जानेवाले वस्त्र सिद्ध कर विक्रयके लिए रखे थे । इन वस्त्रोंपर भगवान शिवजीके छायचित्र छापे गए थे । इसपर हिन्दुओंद्वारा क्रोध व्यक्त कर निषेध प्रविष्ट किया गया । अतः बर्लिन फैशन हाऊस आस्थापनद्वारा हिन्दुओंसे क्षमायाचना कर छायाचित्रवाले वस्त्र हटाए गए ।

इस निषेधके अग्रणी अमेरिकाके हिन्दू धार्मिक नेता श्री. राजन जेदने बर्लिन फैशन हाऊस आस्थापनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ।

                           श्री. राजन झेद

हिन्दुओंके देवी-देवताओंके स्थान मंदिर एवं देवघर हैं । इसलिए वस्त्रोंपर उनके छायाचित्र छापना बिल्कुल अयोग्य है, श्री. राजन जेदने लिखित निषेध पत्रमें ऐसा अंकित किया था ।  (विदेशमें रहकर श्री. राजन जेद जो कार्य कर रहे हैं, वैसा कार्य भारतके तथाकथित सामथ्र्यवान हिन्दुनिष्ठ संगठन कहलानेवाले संगठन क्यों नहीं कर सकते ? – सम्पादक, दैनिक सनातन प्रभात ) बर्लिन फैशन हाऊस आस्थापनके कार्यकारी संचालक डॉ. फ्लारियन एल्सेसारने श्री. राजन जेदको दूरभाष करभगवान शिवजीके छायाचित्रवाले वस्त्र हटानेके सन्दर्भमें बताया एवं हिन्दुओंकी भावनाओंको आहत करनेके लिए क्षमायाचना की

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *