कल नॉएडा के एक आलीशान सोसाइटी में बांग्लादेशी नौकरानी रखने वाले लोगों ने अपनी आंखों से मौत देखी, भगवान ने उन्हें बचा लिया वरना नौकरानी के संगठन के लोग उनकी जान ले लेते ।
यह घटना नॉएडा के सेक्टर ७८ की महागुन सोसाइटी की है, यहां के एक फ्लैट में मर्चेंट नेवी के कैप्टन मितुल सेठी अपनी पत्नी हर्षू सेठी और ७ वर्षीय पुत्र के साथ रहते हैं। उनके फ्लैट में जोरा नाम की बांग्लादेशी नौकरानी काम करती है । फ्लैट के मालिक ने नौकरानी पर नगदी चोरी का आरोप लगाया था। हर्षू सेठी ने मंगलवार शाम ७ बजे नौकरानी पर १० हजार रुपये चुराने का आरोप लगाते हुए उसे बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उसकी चोरी पकड़ी गई है। इसके बाद डर के मारे जोरा अपना मोबाइल वहीं फेंक भाग गई ।
सोसाइटी के लोगों ने जब पुलिस को सीसीटीवी में कैद चोरी की घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने शिकायतकर्ताओं को वहां से जाने को कहा।
इसके बाद रात ९ बजे २ महिलाआें के साथ उसका पती सेठी के घर आया । उसने जाेरा के बारे में पूछा तब मालिक ने सुबह हुर्इ चोरी की घटना उन्हें बतार्इ आैर तब वह स्वयं की यहां से चली गर्इ, एेसा बताया । तब पती ने जोरा का फोन आप ही के पास होगा, एेसा कहा । इससे प्रश्न उठता है कि, जोरा के पती को जोरा ने फोन फ्लैट पर भी छोड दिया था, इसका पता कैसे चला ?
नौकरानी के परिजन ने अारोप लगया कि, महागुन सोसाइटी में जोरा जहां काम करती है उस फ्लैट में उसे बंधक बनाकर रखा गया है । इसके बाद रात करीब १० बजे जोरा के परिजन पुलिस के साथ आए और उसे बंधक बनाने का आरोप लगाया। वहां भी सेठी जी ने सुबह हुर्इ चोरी की घटना के विषयमें उन्हें बताया आैर पुलिस वहां से चले गए ।
भीड ने सोसाइटी के गेट और परिसर के अंदर जमकर तोड़फोड़ करने के साथ ही हर्षू सेठी के साथ मारपीट शुरू कर तथा घर में भी तोडफोड की। उन्होंने पत्नी और बच्चे के साथ बाथरूम में घुसकर जान बचाई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने भीड को काबू कर भगाया। दोनों पक्षों की आेर से सेक्टर-४९ थाने में एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सुबह से महिला अपने परिजनों के पास है। दूसरी ओर, महिला जोरा का कहना है कि वह अपने रुपये लेने गई थी लेकिन उस पर चोरी का आरोप लगाकर बंधक बना लिया गया। इसके बाद उसे पता नहीं वह बेसमेंट में कैसे पहुंची। सुबह सुरक्षारक्षकों ने उसे परिजनों को सौंप दिया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि यह आक्रमण नियोजित तरीके से बांग्लादेशियों ने किया है।
अब इस सोसाइटी वाले कह रहे हैं कि हम खुद अपने हाथों से काम करेंगे किंतु बांग्लादेशी नौकरानीयों को नौकरी पर नहीं रखेंगे, नौकरानी को चोरी करते हुए पकड़ना भी उनके लिए गुनाह हो गया । चोरी पकडे जाने के बाद नौकरानी जोरा ने खुद ही अपने कपडे फाड लिए और आरोप मालिक पर लगा दिया तथा अपने ५०० साथियों को ले आर्इ और सोसार्इटी में आक्रमण करवा दिया ।