Menu Close

हिसार (हरियाणा) : ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने पर मुस्लिम व्यक्ति को मारा थप्पड

कर्नाटक में शरत की हत्या हुर्इ तो समाचार नही बना, परंतु मुसलमान को थप्पड पडते ही राष्ट्रीय समाचार बन गया ! – सम्पादक, हिन्दुजागृति

हिसार : अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले के विरोध में बजरंग दल के एक प्रदर्शन के दौरान ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलने पर उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम कारोबारी को एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर थप्पड मार दिया। कश्मीर घाटी में तीर्थयात्रियों पर हमले के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एक मस्जिद के पास मार्च निकाला।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहनेवाला मुस्लिम कारोबारी मंगलवार को मस्जिद में नमाज अदा करने आया था, इसी दौरान दल के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। बजरंग दल के कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे, इसी बीच भीड में से किसी व्यक्ति ने मस्जिद के द्वार पर खडे कारोबारी से नारा लगाने को कहा। पुलिस ने बताया कि, उसके इनकार करने पर भीड में के किसी व्यक्ति ने उसे थप्पड मार दिया।

कारोबारी ने १०० अज्ञात लोगों के विरोध में शिकायत दर्ज कराई है। बजरंग दल के एक नेता ने कहा कि, दल के किसी व्यक्ति ने कारोबारी को थप्पड नहीं मारा। घटना के बाद मस्जिद में मौजूद लोगों ने धार्मिक स्थान का मुख्य द्वार बंद कर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी बीच पुतला दहन और पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता तितर-बितर हो गए। पुलिस ने बताया कि १००-१२५ अज्ञात लोगों के विरोध में दंगा, वर्गों के बीच शत्रुता फैलाने, किसी वर्ग की भावना को दुर्भावनापूर्ण तरीके से भडकाने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *