सोमवार १० जुलाई को अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले को लेकर पूरा देश आक्रोश में है। विश्व भर के देशों ने इस हमले की निंदा की है। वहीं उत्तर प्रदेश के चरखारी से भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने एक व्हिडिआे में कहा है कि, यदि राम मंदिर नहीं बना तो हज यात्रा रोक दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे भगवान राम के मंदिर को बनने में वो व्यवधान पहुंचाएंगे तो हम भी उनकी हज यात्रा में व्यवधान पहुंचाएंगे।’
भाजपा विधायक बृजभूषण ने वीडियो में कहा, ये देश हमारा है। जिस को ओवैसी जैसे देश के दुश्मनों के बयानों को हमारी सरकार खामोशी से सुन रही है। अब समय आ गया है कि, देश के सौ करोड हिन्दुओं को एक जुट होकर देश के गद्दारों को देश से भगना होगा।
बृजभूषण राजपूत ने हज सब्सिडी पर सवाल उठाते हुए इसे बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘हम सब १०० करोड हिन्दू सोचें यदि हमारे भगवान राम का मंदिर नहीं बन सकता तो इन्हें हज यात्रा पर क्यों भेजा जाए ? इनकी हज सब्सिडी रोकी जाए। देश में २० करोड मुस्लिम हैं, इनका आरक्षण समाप्त करना चाहिए। २० करोड पाकिस्तान की भी जनसंख्या नहीं है, मैं पूछता हूं ये अल्पसंख्यक कहां से हैं…इन्हें आरक्षण, नौकरी, धन प्राप्ति का लाभ प्राप्त हो रहा है।
भाजपा विधायक ने कहा, ‘यदि हिन्दू मुसलमानों को भगाने की बात करने लगे तो भारत में एक भी मुस्लिम रह नहीं पाएगा। देश स्वतंत्र हुआ तो मुसलमानों को पाकिस्तान और हिंदुओं को हिंदुस्तान दिया गया…यह हिंदुओं का देश है…अल्पसंख्यकों का नहीं है… मुसलमान कहते हैं कि, वे यहां पैदा हुए हैं, इस देश के हैं और उन्हें इस देश से कोई भगा नहीं सकता…हमने भगाने की तो बात अभी तक की ही नहीं…यदि हिन्दू भगाने की बात करने लगे तो तुम यहां रह ही नहीं पाओगे।’
स्त्रोत : जनसत्ता