Menu Close

नागपुर : फोरेंसिक जांच में पुष्टि, बीफ ही ले जा रहा था सलीम शाह

महाराष्ट्र के नागपुर में हाल ही में भाजपा नेता सलीम शाह (३२) को बीफ ले जाने के शक में गोरक्षकों ने बुरी तरह पीटा था। अब नागपुर की फोरेंसिक लैब ने इस बात की पुष्टि की है कि, भाजपा नेता के पास से जो मीट बरामद हुआ था, वह बीफ ही था !

सलीम काटोल तहसील की भाजपा की अल्पसंख्यक इकाई के पूर्व प्रभारी थे। इस मामले के सामने आने के बाद शाह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वह बीते १२ वर्षों से पार्टी से जुड़े हुए थे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव पोटदार ने बताया कि, शाह को निष्कासन संबंधी लेटर भेज दिया गया है।

क्या था मामला ?

बीते बुधवार सलीम शाह अपने स्कूटर पर १५ किलो बीफ ले जा रहे थे। गोरक्षकों को इसकी भनक लगी और फिर उन्होंने शाह की जमकर पिटाई कर दी। गोरक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने सलीम के विरोध में केस दर्ज कर लिया था। वहीं क्रॉस एफआयआर के बाद पुलिस ने इस केस में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया था। हमले का एक आरोपी निर्दलीय विधायक बच्चू काडूद्वारा चलाई जा रही संस्था का तहसील अध्यक्ष बताया जा रहा है।

गोरक्षकों के आगे एसपी की चेतावनी बेअसर

इस घटना के बाद नागपुर देहात के एसपी शैलेश बालकावड़े ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के संबंध में चेतावनी जारी की थी। हालांकि उनकी इस चेतावनी से शाह की पिटाई करनेवाले गोरक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ा। वह इस घटना का वीडियो वॉट्सएप पर शेयर कर रहे हैं। शाह के पास बरामद मीट की पुष्टि होने के बाद एसपी ने कहा, ‘बीफ रखनेवालों को एक साल की कैद और जुर्माने का प्रावधान है !’

स्त्रोत : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *