कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी, कलियुग वर्ष ५११६
जम्मू : कश्मीरी पंडित विस्थापितों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को दिल्ली में पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से भेंटकर अपने मसले उठाए। पनुन कश्मीर के प्रधान डॉ. अश्विनी चरंगू व कश्मीरी समिति दिल्ली के प्रधान विजय रैना के नेतृत्व में मिले पंडितों ने घाटी वापसी के लिए यूनियन टेरेटरी का दर्जे वाले होमलैंड की मांग की।
मोदी सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने जोर दिया कि केंद्र सरकार गृह मंत्रालय की पार्लियामेंट्री स्टेंडिंग कमेटी के कश्मीरी पंडित विस्थापितों के प्रति सुझावों को लागू करे। इसके साथ कश्मीरी पंडितों की आकांक्षाओं के बारे में जानने के लिए उनके प्रतिनिधियों से बातचीत की प्रक्रिया शुरू करे। अपने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने वाले पंडितों ने कश्मीर में आइएसआइएस की बढ़ती गतिविधियों पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कट्टरपंथी तत्वों को शह मिलना अन्य समुदायों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।
स्त्रोत : जागरण