जलगांव : हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से यहां अधिवक्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था । उस समय अधिवक्ताओं ने अपना निश्चय व्यक्त करते हुए यह बताया कि, ‘यदि राष्ट्र एवं धर्म रक्षा, साथ ही सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरोध में जलगाव शहर के साथ जनपदों में कहीं भी कुछ सहायता की आवश्यकता पडी, तो हम पूरी तरह से योगदान देने के लिए सिद्ध हैं ।’ समाज में विधी साक्षरता मार्गदर्शनों का आयोजन करना, सूचना अधिकार शिविरों का आयोजन करना, हिन्दुत्वनिष्ठों को वैधानिक सहायता करना, इस प्रकारके पृथक विषयों पर बैठक में विचार विमर्श कर नियोजन किया गया । बैठक के लिए समिति की ओर से श्री. प्रशांत जुवेकर ने संबोधित किया । बैठक का संपूर्ण आयोजन छठे अखिल भारतीय हिन्दु अधिवेशन को उपस्थित अधिवक्ता निरंजन चौधरी तथा अधिवक्ता गोविंद तिवारी ने किया ।
क्षणिकाएं
१. ११ अधिवक्ताएं केवल २५ से ३५ आयु के थे । युवा अधिवक्ताओं का राष्ट्र-धर्म कार्य के प्रति अच्छा उत्साह था ।
२. एक अधिवक्ता मुंबई उच्च न्यायालय में कार्यरत थे ।
३. अधिवक्ताओं ने साधना तथा नामजप के संदर्भ में भी जिज्ञासा से जानकारी प्राप्त की ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात