-
इस घटना से बूंदी भारत में हैं या पाकिस्तान में, यदि एेसा प्रश्न हिन्दुआें के मन में आए तो इस में कोर्इ आश्चर्य नहीं होगा !
-
देश में हिन्दूओं पर, प्रति दिन हो रहे आक्रमणों के विरोध में शासन कुछ कार्रवाई करेगा, ऐसी आशा है ! – सम्पादक, हिन्दूजागृति
बूंदी : राजस्थान के बूंदी जिले मे पिछले कई दिनो से मानदाता छतरी पर पूजा करने को लेकर दो समुदाय मे झड़प चल रही है । दोनों समुदायो में चल रहे इस हंगामे क बीच अब वहां के एक महंत को गुमनाम खत मिला है जिस में ३१ मार्च को मानदाता छतरी को विस्फोट से उडाने की बात और आतंकियो के बूंदी मे घुसाने की बात कही गई है । अभी पुलिस इस खत की जांच कर ही रही थी कि, रामनवमी के दिन शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी हो गयी और दोनों समुदायो मे तनाव फैल गया ।
बीते २२ मार्च को ये खत महंत रामलखन दास महाराज के पास आया है । चिठ्ठी मिलने के बाद महंत ने पुलिस से सुरक्षा मांग की । इसके बाद बीते दिनों रामनवमी शोभायात्रा मे पथराव होने के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई । पूरे शहर में पुलिस लगी हुई है । आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये हिन्दू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं ।
स्त्रोत : खबर इंडिया