Menu Close

इस्राइल : २ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद मुस्लिमों के तीसरे सबसे बडे धार्मिक स्थल को किया गया बंद

इस्राइल में एक बार फिर यहूदी-मुस्लिम विवाद बढता जा रहा है। यहां मुस्लिमों के प्रसिध्द प्रार्थना स्थल पर बीते शुक्रवार (१४ जुलाई, २०१७) को अरब मूल के मुस्लिमों द्वारा दो इस्राइली पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद रविवार (१६ जुलाई, २०१७) को दोनों समुदाय के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना येरूशलम की अल-अक्सा मस्जिद के कंपाउंड की है, जहां मस्जिद परिसर में इस्राइली सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नए सुरक्षा फीचर लगाए जाने के बाद तनाव उत्पन्न हो गया। इस्राइल के चैनल टू टीवी न्यूज के अनुसार, इस विवाद में कुछ फिलिस्तीन नागरिक बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस लोगों को बुरी तरह पीट रही है। ये जानकारी सिन्हुआ न्यूज के हवाले से है। वहीं इस विवाद में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल ये विवाद तब हुआ जब इस्राइल की अरब सिटी अम-अल-हफम के दो लोगों ने मस्जिद परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी पर एतराज जताया। जिसपर नाराज दोनों आरोपियों ने इस्राइली पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। हादसे के तुंरत बाद सुरक्षा अधिकारियों ने तुंरत मस्जिद परिसर को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि, और भी विद्रोही मस्जिद के अंदर हो सकते हैं। बता दें पिछले ५० सालों में ऐसा पहली बार जब इस्राइल सरकार ने मुस्लिमों के तीसरे सबसे पवित्र स्थल को बंद किया हो।

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *