Menu Close

मिरज शहर गणेशोत्सव समिति शहर में स्थित गणेशोत्सव मंडलों की समस्याआें का समाधान ढूंढने का प्रयास करेगी ! – आेंकार शुक्ल

मिरज : मिरज शहर गणेशोत्सव समिति गणेशोत्सव मंडलों की समस्याआें को प्रशासन के सामने रखकर उनका समाधान ढूंढने का प्रयास करना, साथ ही शोभायात्रा में रात में भी पारंपरिक वाद्यों को बजाने के लिए अनुमति मिलनी चाहिए, गणेशोत्सव की अवधि में ११ दिन दारुबंदी होनी चाहिए, इन मांगोंसहित शहर में स्थित गणेशोत्सव मंडलों की अन्य समस्याआें का समाधान ढूंढने का प्रयास करेगी । मिरज शहर गणेशोत्सव समिति के निमंत्रण श्री. आेंकार शुक्ल ने पत्रकार परिषद में ऐसा प्रतिपादित किया । सर्वदलीय युवा कार्यकर्ताआें के तत्त्वावधान में गणेशोत्सव मंडल एवं प्रशासन में समन्वय स्थापित करने हेतु इस समिति की स्थापना की गई है । समिति के अध्यक्ष श्री. अभिजीत हारगे ने कहा कि गणेशोत्सव के पहले शहर में स्थित गढ्ढे भर देने के साथ ही गणेशोत्सव मंडलों को अन्य सुविधाएं देने हेेतु अधिकाधिक प्रयास करेंगे । आवश्यकता पढनेपर मुख्यमंत्रीतक भी जाएंगे । श्री. विनायक माईणकर ने कहा कि, गणेशोत्सव मंडल अपनी शोभायात्राआें को यथाशीघ्र समाप्त करनी चाहिएं । इस अवसरपर सर्वश्री सचिन चौगुले, निरंजन आवटी, चंद्रकांत मैगुरे, अशोक कांबळे, जयगोंड कोरे, शितल पाटोळे, शरद सातपुते, संदीप शिंदे, अजिंक्य गवळीसहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । शहर में विसर्जन के दिन वाहनतलों का प्रबंध हो, जिवंत प्रदर्शनों को प्रोत्साहित किया जाए, मंडलों से किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान न किया जाए और गणेशोत्सव की अवधि में ११ दिनोंतक मदिराबंदी हो, यह समिति के कुछ लक्ष्य हैं ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *