सांगली : श्री अमरनाथ यात्रा हेतु कडे सुरक्षा प्रबंध होते हुए भी १० जुलाई २०१७ को अमरनाथ यात्रा पर आतंकी आक्रमण किया गया। इस आक्रमण में ७ यात्रियों की मृत्यु और १९ यात्री घायल हुए। यह घटना गंभीर एवं चिंताजनक है !
२ वर्ष पूर्व भी आतंकियों ने यात्रा पर आक्रमण कर एक लंगर में आग लगाई थी। उस घटना में २४ यात्री घायल हुए थे। ये सभी आतंकी कृत्य पाकिस्तानद्वारा प्रायोजित है, यह अब स्पष्ट हो रहा है। अतः कश्मीर में स्थित आतंकी एवं उनको बल देनेवाले पाकिस्तान को ऐसीसबक सिखाई जाए, जिससे की पुनः कोई अमरनाथ यात्रा पर आक्रमण करने का साहस नहीं कर सके, साथ ही पाकिस्तान को ‘प्रदान’ की गई ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ की उपाधि भी वापस ली जाए !
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. त्रिगुण कुलकर्णी को प्रस्तुत किये गए ज्ञापन में ये मांगें की गई हैं।
इस अवसर पर सर्वश्री संतोष देसाई, गोरखनाथ लिमकर, नारायण मेणकर, श्रीमती सुजाता कुलकर्णी एवं श्रीमती संगीता लिमकर उपस्थित थीं।
इस ज्ञापन में की गई अन्य मांगें . . .
१. भारतीय लोग चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्वदेशी को अपनाए, साथ ही भारत सरकार अपनी चीन के साथ व्यापार नीति पर पुनर्विचार कर उसकी आर्थिक नाकाबंदी करे !
२. प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज के माध्यम से राष्ट्रध्वज के होनेवाले अनादर को रोकने हेतु प्रशासन समुचित कदम उठाए !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात