इस प्रकार की मांग करने की आवश्यकता क्यों होती है ? सरकार ने स्वयं ही डॉ. जाकीर नाईक के फेसबुक पन्ने पर प्रतिबंध लगाना अपेक्षित है !
नई देहली : हिन्दु जनजागृति समिति के शिष्टमंडल ने यहां के गृहराज्यमंत्री श्री. हंसराज अहिर से भेंट कर डॉ. जाकीर नाईक के फेसबुक पन्ने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की । साथ ही निवेदन द्वारा यह मांग भी की कि, ‘डॉ. जाकीर के इस्लामिक रिसर्च फाऊंडेशन पर भारत सरकार ने युएपीए अधिनियम द्वारा प्रतिबंध लगाया है । प्रतिबंध लगाने के पश्चात् संस्था ने प्रचार-प्रसार करना वैधानिक अपराध है । अपितु सामाजिक माध्यमों द्वारा डॉ. जाकीर पूरे भारत में प्रचार तथा प्रसार कर रहे हैं । फेसबुक, ट्विटर पन्ना तथा अवैध केबल प्रणालों के माध्यम से कैसा प्रचार आरंभ है, यह बात गृहराज्यमंत्री को हिन्दु जनजागृति समिति के शिष्टमंडल ने प्रमाणों के साथ सामने रखी । डॉ. जाकीर के प्रसार में सम्मिलित सभी व्यक्तियों पर वैधानिक कार्रवाही होनी चाहिए तथा इस प्रसार पर त्वरित प्रतिबंध डालना चाहिए ।’
इस समय हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. श्रीराम काणे, देहली के समन्वयक श्री. कार्तिक साळुंके, सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. अभय वर्तक तथा श्री.
संजीव कुमार उपस्थित थे ।
रणरागिणी शाखा द्वारा गृहराज्यमंत्री के पास सनी लिओन के संकेतस्थल पर पाबंदी डालने की मांग
हिन्दु जनजागृति समिति की रणरागिणी शाखा ने भी इस समय गृहराज्यमंत्री श्री. हंसराज अहिर से भेंट की तथा रणरागिणी शाखा देहली की श्रीमती माला
कुमार तथा कु. टुपुर भट्टाचार्य ने मंत्रीमहोदय की ओर अपनी भावना व्यक्त करते हुए बताया कि, ‘सनी लिऑन इस अश्लील चित्रपट में कार्य करनेवाली
अभिनेत्री का भारत में अवैधरूप से संकेतस्थल है । सनी लिऑन स्त्री जाती के लिए एक कलंक ही है ।’
इस समय गृहराज्यमंत्री के पास यह बात स्पष्ट की गई कि, ‘सनी लिऑन के विरोध में अश्लीलता फैलाने के संदर्भ में ठाणे जनपद में अपराध प्रविष्ट करने
के पश्चात् भी पुलिस ने अभीतक कुछ भी कार्रवाही नहीं की ।’ साथ ही यह बात भी गृहराज्यमंत्री के सामने स्पष्ट की गई कि, ‘इस संकेतस्थल के माध्यम
से सनी लिऑन अधिक मात्रा में धन प्राप्त कर रही है ।’
निवेदन द्वारा तथा सभी प्रमाणों के साथ सरकार के पास यह मांग की गई कि, ‘इस आर्थिक व्यवहार की भी जांच करनी चाहिए, साथ ही क्या इस व्यवहार में
अापराधीक संबंध है ?, इस बात की भी जांच करें तथा उसे इस अवैध कार्य में सहायता करनेवालों पर कडी कार्रवाही करें ।’
इस समय श्री. हंसराज ने यह आश्वासन किया कि, ‘इस संदर्भ में गंभीरता से ध्यान देंगे ।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात