Menu Close

न नमाज, न जनाजा, लंदन हमले के गुनहगार को चुपचाप दफनाया गया

लंदन ब्रिज हमले में शामिल था खुर्रम बट्ट

पिछले महीने लंदन में ब्रिज पर हमला करने वाले आतंकी का जनाजा वहां के कई कब्रिस्तानों ने दफनाने से इनकार कर दिया । जिसके बाद आतंकी के शव को गुपचुप तरीके से दफन किया गया ।

दरअसल, जून के पहले सप्ताह में लंदन में एक ब्रिज पर आतंकी हमला हुआ था । इस हमले के पीछे पाकिस्तानी मूल के आतंकवादी खुर्रम शजाद बट्ट का भी हाथ था । लंदन पुलिस ने हमले के दौरान ही तीनों आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था ।

मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, खुर्रम की मृत्यु के बाद जब उसे दफनाने का समय आया तो लंदन के कई कब्रिस्तानों ने इसकी अनुमति नहीं दी । उन्होंने एक आतंकी का शव अपने यहां दफनाने से मना कर दिया ।

संडे मिरर की खबर के अनुसार, हाल ही में खुर्रम बट्ट का एक रिश्तेदार उसका शव लेकर पूर्वी लंदन में एक कब्रिस्तान गया था, जो उसके पारिवारिक घर के पास है । इस कब्रिस्तान में खुर्रम को बिना नमाज के दफना दिया गया ।

गौरतलब है कि, परिवार को अंदेशा था जनाजा निकालने से पीड़ित परिवारों को और दुख पहुंचेगा । जिसका गलत संदेश जाएगा । खुर्रम को दफनाने के लिए उसके दोस्तों और परिचितों को भी जानकारी नहीं दी गई ।

बता दें कि, प्रसिध्द लंदन ब्रिज पर ३ जून की रात एक तेज रफ्तार गाडी ने राहगीरों को कुचल दिया था । इसके बाद ये गाडी ब्रिज के पास बरो मार्केट की आेर बढ़ गई, जहां हमलावरों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर गाडी से उतरकर लोगों पर चाकुओं से हमला किया । इस हमले में ७ लोगों की मृत्यु हुई थी, जबकि ३० से ज्यादा लोग घायल हो गए थे ।

संदर्भ : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *