Menu Close

सुल्तानगंज से पैदल कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचे आयरलैंड से आए क्रिस्टल बम

मोहनपुर (देवघर) : बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने आयरलैंड से पहली बार यहां आए क्रिस्टल बम काफी सुखद अनुभव लेकर यहां से जाएंगे । सुल्तानगंज से पैदल कांवर लेकर बाबाधाम पहुंचे क्रिस्टल ने अपना अनुभव साझा किया । उसने इंटरनेट के जरिए और झारखंड के पाकुड़ निवासी आयरलैंड में रह रहे अपने दोस्त रविकांत से कांवर यात्रा की पूरी जानकारी ली और कांवर यात्रा के महत्व को जाना । इसके बाद वह अपने दोस्त के साथ सुल्तानगंज से पैदल बाबाधाम पहुंचे ।

क्रिस्टल कहते हैं कि, बाबाधाम के बारे में जो हमने सुना था, उस पर कभी विश्वास नहीं होता था । मगर, यहां आकर देखने पर पता चला कि, यह एक खूबसूरत आध्यात्मिक स्थल है । यहां सभी के दिल में बाबा बैद्यनाथ विराजते हैं । रास्ते में सभी लोग एक समान, एक दूसरे की मदद से सभी बाबाधाम पहुंचते हैं । कहीं भी अमीर-गरीब का कोई फर्क नहीं है ।

यहां सही मायने में मानवता का बहुत बड़ा उदाहरण देखा जा रहा है । क्रिस्टल ने कहा कि, मानवता का विविध रूप कांवर यात्रा में देखने को मिलता है । वैसे तो यहां सालों भर शिवभक्तों का तांता लगा रहता है । परंतु श्रावण मास में जलाभिषेक का एक अलग महत्व है ।

संदर्भ : जागरण

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *