हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
नाशिक में उपजिलाधिकारी तथा शिक्षणाधिकारी की ओर ज्ञापनद्वारा मांग
नाशिक : हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने यहां के उपजिलाधिकारी श्री. शशिकांत मंगलुरु, साथ ही शिक्षणाधिकारी श्री. नितीन उपासनी को भी ज्ञापन प्रस्तुत किया। ज्ञापनद्वारा यह मांग की गई है कि, मुंबई उच्च न्यायालय ने प्लास्टिक राष्ट्रध्वजों का उपयोग करनेवालों पर पाबंदी लगाई है तथा उस प्रकार का अधिनियम भी पारित किया है; उसका उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई करनी चाहिए !
शिक्षणाधिकारी का सक्रिय तथा आश्वासक प्रतिसाद !
राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में पाठशालाओं में देने के लिए परिपत्रक प्रसारित करने के लिए बताना तथा सहायता करने के लिए तत्पर रहना
समिति के कार्यकर्ता शिक्षणाधिकारी श्री. नितीन उपासनी को ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु गए थे, उन्होंने प्रथम प्रेम से सभी को बिठाया। साथ ही ऐसा भी बताया कि, ‘समिति के सभी अभियान अत्यंत प्रशंसनीय होते हैं ! आप अपने अभियान महानगरपालिका के पाठशालाओं में आयोजित कर सकते हैं। त्वरित मैं उस प्रकार का परिपत्रक प्रसारित करने के लिए बताऊंगा। उसकी एक प्रति आप को भी देता हूं, जिससे आप को कुछ भी अडचनें उत्पन्न नहीं होंगी। उन्होंने त्वरित कर्मचारियों को सभी पाठशालाओं के नाम परिपत्रक प्रसारित करने के आदेश दिया !
उन्होने कहा कि, ‘मैं शासकीय कर्मचारी होने के कारण आप के समान कार्य नहीं कर सकता; किंतु मैं अपने पुत्र को धर्माभिमानी करने का प्रयास कर रहा हूं। तुम्हें कभी भी कुछ भी सहायता चाहिए, तो मैं अवश्य करूंगा !’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात