Menu Close

महाराष्ट्र : कल्याण के दुर्गाडी किले की तत्काल मरम्मत की जाए तथा इस कार्य को १४ अगस्त तक पूरा किया जाए ! – शिवप्रेमियों की मांग

शिवप्रेमियों ने विधायक श्री. नरेंद्र पवार एवं विधायक श्री. जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे से ज्ञापन के माध्यम से की मांग

कल्याण : दुर्गाडी किले से लाखों लोगों की भावनाएं जुडी होने से इस किले की युद्धस्तर पर तथा तत्काल मरम्मत की जाए, किले की शाश्‍वत रूप से देखरेख एवं रक्षा की योजना कार्यान्वित की जाए। एक सप्ताह के अंदर इस कार्य का प्रारंभ कर उसे १४ अगस्त तक पूरा किया जाए। शिवप्रेमियों ने भाजपा विधायक श्री. नरेंद्र पवार एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधानपरिषद के विधायक श्री. जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे को ज्ञापन प्रस्तुत कर उनसे यह मांग की।

विधायक श्री. नरेंद्र पवार को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए शिवप्रेमी

ज्ञापन प्रस्तुत करते समय हिन्दू महामंडल, श्रीमंत छत्रपति प्रतिष्ठान, श्रीशिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कल्याण के भाजपा विधायक श्री. नरेंद्र पवार ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए साथ ही आश्‍वासन देते हुए कहा, ‘‘जिस प्रकार से दुर्गाडी भुवन के बुर्ज गिर रहे हैं, उसी प्रकार से वहां पर स्थित धर्मांधों के घरों की यदि दीवारें गिरती, तो क्या हुआ होता ?, इसकी कल्पना न की जाए, तो ही अच्छा ! दुर्गाडी किले की मरम्मत के लिए धनराशि अल्प नहीं पडने देंगे !’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधानपरिषद के विधायक श्री. जगन्नाथ (अप्पा) शिंदे ने भी दुर्गाडी किले के सूत्र को ‘तारांकित प्रश्‍न’ के रूप में विधानपरिषद में रखने का आश्‍वासन दिया।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *