Menu Close

कश्मीर के पूर्व मंत्री के बेटे पर २०० महिलाओं को प्रताडित करने का आरोप

जम्मू : मंगलौर में एक युवती ने पुलिस में शिकायत की कि, आबिद गनी नाम के युवक ने उसे एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रताडित किया और गलत फायदा उठाया। इस युवती की शिकायत पर आबिद को गिरफ्तार किया गया। बीपीओ फर्म में काम करने वाला आबिद स्वयं को एचआर विभाग का प्रमुख बताता था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने आस-पास २०० लडकियों से इस तरह का बर्ताव करना कबूला।

पिछले दो वर्ष से मंगलौर में रह रहा आबिद और कोई नहीं जम्मू-कश्मीर के इसी पूर्व मंत्री की दूसरी पत्नी का बेटा है। आबिद ने उत्तरप्रदेश का सिम ले रखा है। उसकी कॉल डिटेल से पता चला है कि, वह अन्य युवतियों को भी इस तरह से परेशान करता रहता था।

पिता की भी एक महिला से फोन पर अश्लील वार्ता करने का ऑडियो सामने आया था

२०१४ में जम्मू कश्मीर में एक ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें एक पूर्व मंत्री अब्दुल गनी एक युवती से अश्लील वार्ता करते हुए टेप किए गए थे। इसमें चर्चा हद पार करने वाली थी। तब कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर के प्रमुख गुलाम नबी आजाद को यह कहना पड़ा था कि, यदि यह टेप सही निकला तो गनी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री लेकर वकालत करने वाले गनी के विरुद्ध कथित सनसनीखेज ऑडियो ने जम्मू कश्मीर की राजनीति में उथल-पुथल मचा रखी थी।

वकील इस बात का दावा करते हैं कि २०१५ में उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया। उनमें और सैफुद्दीन सोज में कभी नहीं बनी। जबकि पार्टी के अनुसार कांग्रेस के १२ नेताओं ने हाईकमान को पत्र लिखकर उन्हें पार्टी से हटाने की मांग की थी। उन पर अनर्गल बयान देने के भी आरोप लगाए गए थे।

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *