हिन्दू जनजागृति समिति का राष्ट्रध्वज का सम्मान करें उपक्रम
पुणे : स्वतंत्रतादिवस के उपलक्ष्य में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज के माध्यम से होनेवाली विडंबना रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से १४ जुलाई को प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था । इस ज्ञापन के संदर्भ में पृष्ठपोषण करने हेतु २४ जुलाई को हिन्दू जनजागृति समिति के प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार (सर्वसाधारण शाखा) मीनल कळसकर से भेंट कर विस्तृत रूप से चर्चा की । इस अवसर पर कळसकर ने राष्ट्रध्वज की होनेवाली विडंबना रोकने हेतु सभी स्तरों पर प्रयत्न करने का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने हेतु धर्माभिमानी श्रीमती प्रतिमा पासलकर के साथ हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
हिन्दू जनजागृति समिति का उपक्रम अच्छा ! – तहसीलदार
तहसीलदार ने कहा कि, हिन्दू जनजागृति समिति का यह उपक्रम अच्छा है । इस विषय में एक कृति समिति स्थापित करेंगे तथा विद्यालय, महाविद्यालय एवं चलचित्रगृह के स्थान पर प्रबोधन करेंगे । कागज के राष्ट्रध्वजों पर भी प्रतिबंध लगाने का प्रयास करेंगे ।
क्षणिकाएं : राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में समिति की ओर से सिद्ध किए गए फलकों की सूची श्रीमती मीनल कळसकर को बताने पर उन्होंने कहा कि, हमें भी यह सूची दीजिए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात