पुणे : हिन्दु जनजागृति समिति प्रणित रणरागिणी शाखा की ओर से जनपदाधिकारियों के नाम पर नायब तहसीलदार नंदा परदेशी को निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस निवेदन में ये मांग की गई कि, ‘विस्तारवादी चीन भारत की निरंतर छेडखानी कर रहा है तथा भारत के भूभाग पर अपना अधिकार बता रहा है । हालही में चीन ने डोलकाम में हिन्दुओं के मानससरोवर यात्रा प्रतिबंधित कर श्रद्धालुओं को रोका था । इस पार्श्वभूमि पर चीन को सबक सिखाने हेतु चिनी वस्तुएं तथा राखियों के विक्रय पर पाबंदी डालें ।’
इस समय परदेसी ने बताया कि, ‘इस संदर्भ में सर्वसाधारण लोगों में जनजागृति होना आवश्यक है !’ साथ ही इस संदर्भ में रणरागिणी शाखा की ओर से २३ जुलाई को मंडई के लोकमान्य टिळक पुतला चौक में आंदोलन भी आयोजित किया गया था ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात