जलगांव : चोपडा तहसील के तहसीलदार श्री. दीपक गिरासे तथा नायब तहसीलदार डॉ. स्वप्निल सोनवणे से हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने भेंट की । उस समय उन्होंने ‘राष्ट्रध्वज का आदर करें’ तथा ‘गणेशोत्सव में होनेवाले अपप्रकार तथा आदर्श गणेशोत्सव किस प्रकार मनाएं ?’ इस विषयों की ध्वनिचित्रचक्रिका लाभ प्राप्त किया ।
समिति के कार्य के बारे में उन्होंने बताया कि, ‘‘हिन्दू जनजागृति समिति का कार्य अत्यंत अच्छा है । इस कार्य के लिए हम निरंतर सहकार्य करते हैं तथा भविष्य में भी करेंगे । समाज में उत्सव के मूल उद्देश्य का विस्मरण कर उसमें विकृती निर्माण की जाती है । तुम जो जागृति का कार्य कर रहे हो, उसकी समाज को आवश्यकता है । आप सभी मन लगाकर अपनी सेवा करते हैं ।’’ साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, ‘ध्वनिचित्रचक्रिका पर देखें गए सूत्र सभी गणेशोत्सव मंडलों की बैठक में बताऊंगा ।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात