शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक गांव में मकान पर लाउडस्पीकर लगाकर वहां नमाज पढी जा रही थी। इसका हिन्दुआें ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनो समुदाय आमने-सामने आ गए। समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो मुस्लिम समुदाय के लोग पहले मंदिर पर से लाउडस्पीकर उतारने पर अड़ गए। देखते ही देखते गांव मे बजरंग दल और भाजपा के नेता पहुचे तो एक बार फिर माहौल गर्म हो गया और मंदिर पर लाउडस्पीकर उतारने का विरोध करने लगे। फिलहाल पुलिस ने मकान पर से लाउडस्पीकर उतरवा कर दोनो पक्षों को थाने बुलाकर समझौते का प्रयास किया जा रहा है।
क्या है मामला
मामला खुटार थाना क्षेत्र के नगरा गांव का है। यहां के रहनेवाले भूरे खान ने दो साल पहले मकान बनाया था। जिसके बाद मकान को मदरसे का रूप देकर उसमे बच्चे पढ़ने आने लगे। उस समय भी हिन्दू समुदाये के लोगों ने विरोध किया था। परंतु पुलिस ने समझौता करा दिया। आरोप है कि, ईद पर भूरे खान ने मकान पर लाउडस्पीकर लगाकर अजान देना शुरू कर दी और मकान के अंदर ही मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने की नई परम्परा डालने का प्रयास करने लगे। जिसका गांव मे रहनेवाले हिन्दू समुदाय के लोगो ने विरोध किया। उस समय भी पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवा कर मामले को सुलझा लिया था।
कल सुबह फिर लाउडस्पीकर लगाकर दी अजान
कल फिर भूरे खान ने जुमे नमाज पढ़ने से पहले मकान के ऊपर लाउडस्पीकर लगाकर अजान दी उसके बाद नमाज पढी गई जिससे एक बार फिर गांव का माहौल गर्म हो गया। गांव मे हिन्दू समुदाय के लोग इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। तो वहीं मुस्लिम समुदाय के लोग भी इकट्ठा होने की खबर जब पुलिस को लगी उसके बाद हरकत मे आयी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को बिगड़े से बचाने की प्रयास की। परंतु एक बार फिर बिगड़ गया जब भाजपा और बजरंग दल के नेता गांव पहुंचे। वहीं जब पुलिस मकान से लाउडस्पीकर उतारने के बाद मंदिर का लाउडस्पीकर उतारने पहुची तो मंदिर का पुजारी फांसी लगाने पर अमादा हो गयी जिसके बाद पुलिस ने मंदिर का लाउडस्पीकर नही उतरवाया और दोनों पक्षों को थाने बुला लिया।
थाने में समझौते का हो रहा प्रयास
एसओ इंद्र कुमार ने बताया कि, जब वह गांव मे पहुंचे तो वहां पर भूरे खान के मकान पर लाउडस्पीकर लगा था और जुमे की नमाज मकान के अंदर पढी गई थी। जिसका गांव के ही रहनेवाले दिनेश वर्मा विरोध कर रहे थे साथ ही मकान पर लगे लाउडस्पीकर उतारने की मांग कर रहे थे। फिलहाल मकान पर से लाउडस्पीकर उतार दिया गया है अब मुस्लिम मंदिर पर से लाउडस्पीकर उतारने कि जिद कर रहा है। इसलिए दोनो पक्षों को थाने बुलाया है। जहां दोनों पक्षों को आमने सामने बैठा कर समझौता कराने का प्रयास किया जाएगा।
स्त्रोत : वन इंडिया