भांवरकोल (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के माढ़ूपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर पर सात दिन पहले लुटेरों ने अष्टधातु और चांदी की मूर्ति लूटने के साथ पुजारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। वाराणसी में इलाज के दौरान रविवार को मंदिर के पुजारी की मृत्यु हो गई थी। सोमवार को पुजारी का शव मंदिर पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मंदिर परिसर में शव को रखकर लोग धरने पर बैठ गए। जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण और मुहम्मदाबाद एसडीएम मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी ग्रामीण डीएम और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे तो अधिकारियों ने इसकी सूचना डीएम और एसपी को दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी ने ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने पुजारी के शव का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर कर दिया।
रामजानकी मंदिर पर बीते १८ जुलाई को लुटेरों ने मूर्ति लूटने के साथ ही पुजारी महंत विजय राघव दास को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। बीते २३ जुलाई को इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सुबह करीब ६ बजे पुजारी का शव मंदिर पर पहुंचते ही आसपास के गांव के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
ग्रामीणों ने डीएम को मांग पत्र सौंपकर चोरी गई मूर्तियां जल्द से जल्द बरामद कर अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा पुजारी की विधवा को २० लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर डीएम ने कहा कि, मूर्तियों की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा जल्द होगा। इस पूरे मामले को एसपी स्वयं देख रहे हैं। पुजारी की विधवा को सहायता के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। चहारदीवारी निर्माण पर उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक से लिखवा कर दें जल्द ही निर्माण करा दिया जाएगा। भाजपा नेता वीरेंद्र राय ने स्थानीय थाने के एसओ को हटाने और राजेश राय बागी ने मंदिर पर पुलिस की तैनाती की मांग की। इस पर एसपी सोमेन वर्मा ने कहा कि मामले का खुलासा जल्द होगा। पुलिस की तैनाती भी मंदिर परिसर में कर दी जाएगी। तब जाकर ग्रामीण धरना समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गंगा घाट की आेर रवाना हुए।
स्त्रोत : अमर उजाला