Menu Close

केरल में RSS के कार्यकर्ता की हत्या के बाद भाजपा ने किया हड़ताल का ऐलान, ३ गिरफ्तार

केरल के त्रिवेंद्रम में एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की शनिवार की रात धारदार हथियार से हत्या कर दी । पुलिस ने कहा कि, हमले में ३४ वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया, उसके शरीर पर धारदार हथियार से १५ वार किए गए ।

घायल राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया । यह हमला रात ८.३० बजे के लगभग श्रीकरयम में हुआ । हालांकि पुलिस ने इस मामले में ३ की गिरफ्तारी की है । एक आरोपी मानिकुततन को गिरफ्तार किया है, जो कि, मृतक का पड़ोसी है । इसके विरोध में पहले भी आपराधिक मामले चल रहे हैं । पहले सीपीआईएम लोकल कमेटी के सदस्य के घर में कथित तौर पर देसी बम फेंकने के लिए मानिकुततन के विरोध में मामला दर्ज किया गया था ।

पुलिस के अनुसार, राजेश शाखा से लौट रहा था । इस दौरान श्रीकरयम में ६ लोगों ने उसे घेर लिया । दो पहिया पर सवार राजेश पर धारदार हथियार से हमले किए गए । राजेश राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्यवाह के पद पर था ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के । राजशेखरन ने आरोप लगाया कि, हमले के पीछे माकपा का हाथ है । इस आरोप को वाम पार्टी के जिला नेतृत्व ने खारिज किया । प्रदेश भाजपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने रविवार को राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है ।

संदर्भ : आज तक

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *