Menu Close

हरियाणा : मुस्लिम शिक्षकों ने हिन्दू छात्रों को नमाज पढने के लिए किया मजबूर

हरियाणा के मेवात में दो हिन्दू बच्चों को जबरन नमाज पढवाने का आरोप है। यह आरोप वहां के एक विद्यालय के तीन शिक्षकों पर लगा है। जिसके बाद दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है और एक का ट्रांसफर हो गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, वहां मेवात विकास एजेंसी (एमडीए) कुछ सरकारी विद्यालय चलाती है। उनमें से ही एक विद्यालय में ऐसा हुआ। जिस विद्यालय में ऐसा होने की बात कही जा रही है उसमें २०७ बच्चे पढते हैं। २२ जुलाई को हिन्दू परिवार ने डिप्टी कमिश्नर मणि राम शर्मा के पास जाकर शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद उन तीन शिक्षकों पर विद्यालय को कारवाई करनी पडी !

शिक्षक प्रभारी नवीन शक्ति के अनुसार, विद्यालय के दूसरे बच्चों ने भी बताया कि, शिक्षक दोनों हिन्दू बच्चों को इस्लाम के तौर-तरीकों से रहने और नमाज पढने का दबाव बनाते थे। विद्यालय के बाकी बच्चों के अनुसार, उन तीन शिक्षकों ने दोनों हिन्दू बच्चों से धर्म परिवर्तन करने के लिए भी कहा था। जिन दो बच्चोंद्वारा यह आरोप लगाया गया है उनमें से एक आठवीं और दूसरा नौंवी कक्षा में है।

मामले की जांच के लिए फिलहाल एक समिति बना दी गई है। समिति में जिला शिक्षा अधिकारी समेत कुल तीन लोग हैं। मेवात विकास एजेंसी के परियोजना अधिकारी ने कहा कि, परिवार की शिकायत मिलते ही कारवार्इ की गर्इ और शिक्षकों को निकाल दिया गया। जल्द ही सारी सच्चाई सबके सामने होगी। दो को हटाने और एक के ट्रांसफर के बाद विद्यालय में फिलहाल पांच शिक्षक बचे हैं !

स्त्रोत : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *