Menu Close

जलाल विवाह कर युवतियों कें घरवालों से ऐंठता था पैसे, करने वाला था छठा विवाह

ठाणे : युवतियों से विवाह कर उनके घरवालों से रुपये ऐंठने वाले मुंब्रा निवासी जलाल नाडकर और उसकी मां के विरोध में मुंब्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जलाल ५ विवाह कर चुका है और वह छठवां विवाह करने का प्रयास में था। जलाल की पूर्व पत्नी के चलते उसका भंडाफोड़ हुआ।

मुंब्रा पुलिस के अनुसार, किस्मत कॉलोनी के सवेरा अपार्टमेंट में रहने वाले जलाल नाडकर के ५ विवाह हुए थे। वह मुंबई के कुर्ला में रहने वाली युवती के साथ छठा विवाह करने वाला था। जलाल नाड़कर और उसकी मां नईमा नाड़कर ने युवती के घरवालों से पूर्व में किए गए विवाह की बात छिपाई थी। कुर्ला निवासी युवती के साथ जलाल की पिछले दिसंबर माह में मंगनी हुई थी। युवती के घरवालों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते उन्होंने कुछ माह बाद विवाह करने का निर्णय लिया था।

इसी बीच जलाल नाड़कर की एक पूर्व पत्नी ने कुर्ला निवासी युवती के घरवालों को फोन कर जलाल के पहले किए गए विवाह की जानकारी दी। जलाल का भंडाफोड़ होने के बाद युवती के घरवालों ने जलाल और उसकी मां के विरोध में मुंब्रा पुलिस स्टेशन में आईपीसी ४२० और ३४ के तहत मामला दर्ज किया है। युवती के घरवालों ने आरोप लगाया है कि, जलाल ने उनकी बेटी के नाम पर कार लेने और स्वयं की ट्रैवल एजेंसी में लगाने की झूठी बात उनसे कही और उनसे तीन चेक ले लिए थे। मुंब्रा पुलिस प्रकरण की छानबीन कर रही है।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *