अंबरनाथ में राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन
ठाणे : अंबरनाथ में संपन्न हुए राष्ट्रीय हिन्दु आंदोलन में रणरागिणी शाखा की अधिवक्ता (श्रीमती) किशोरी कुलकर्णी मार्गदर्शन कर रही थी । अपने मार्गदर्शन में उन्होंने यह आवाहन किया कि, ‘गत अनेक दिनों से भारत तथा चीन में युद्ध आरंभ होने का लक्षण दिखाई दे रहा है । भारतियों ने चिनी वस्तुओं पर बहिष्कार डालना चाहिए, स्वदेशी वस्तुओं का आग्रह करना चाहिए । भारत सरकार ने चीन के साथ आर्थिक व्यवहार नहीं करना चाहिए । साथ ही देशवासियों ने भी चिनी वस्तु तथा राखियों पर बहिष्कार डालना चाहिए।’
आंदोलन में राजश्री शिवबा विचार प्रसारक मंडल ट्रस्ट के श्री. चेतन नामे, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की कु. सिद्धी सााळवी, विठ्ठल मंदिर ट्रस्ट के (संस्थान) वरिष्ठ सलाहगार श्री. नारायण हिंदुराव, डेक्कन एज्युकेशन स्कुल के संस्थापक श्री. वसंतन, उत्कर्ष महिला मंडल की श्रीमती संगीता आवटी, गावदेवी मंदिर समिति के श्री. अनिल भोईर, श्रीमती मीनाक्षी भोईर, रणरागिणी शाखा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे ।
चिनी वस्तुओं पर बहिष्कार डालने के हेतु किए जानेवाले आंदोलन को संगठित होकर विरोध करना चाहिए । चिनी राखियां तथा वस्तुओं पर बहिष्कार डालना ही वास्तव में सेना को रक्षाबंधन की भेंट होगी । – श्री. वसंतन, डेक्कन
एज्युकेशन स्कुल के संस्थापक‘जय जवान, जय किसान’ घोषवाक्य होनेवाले भारत के किसान तथा जवानों पर चीन के कारण आपत्ति में आई है । यदि हम छत्रपति शिवाजी महाराज की युद्धनीति अपनाएंगे, तो ही हम शत्रु को सबक सीखा सकते हैं । – कु. सिद्धी साळवी, शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान
उस समय हिन्दु जनजागृति समिति की श्रीमती वेदिका पालन ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया ।
क्षणिकाएं
एक महिला ने आंदोलन में सम्मिलित होकर चिनी उत्पादों पर बहिष्कार डालने का आवाहन किया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात