Menu Close

यजीदी महिला की आपबीती, ‘ISIS जिहादियों ने कुछ घंटों में ३० बार किया रेप

कार्तिक शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, कलियुग वर्ष ५११६

बगदाद – आईएसआईएस आतंकियों के अत्याचार की शिकार एक यजीदी महिला ने पश्चिमी देशों से अपील की है कि उनके ठिकानों पर बम गिरा दिए जाएं। महिला ने खुलासा किया है कि इस्लामिक स्टेट के आतंकी कुछ ही घंटों के भीतर ३० बार उसका बलात्कार कर चुके हैं।

इस अज्ञात यजीदी महिला के मुताबिक, जिहादियों ने उसे पश्चिमी इराक के किसी ठिकाने पर बंधक बनाकर रखा है। उसे अगस्त में सिंजार क्षेत्र से पकड़ा गया था।

यौन दासियों के रूप में बंधक बनाई गई महिलाओं की रिहाई की मांग कर रहे एक संगठन ने बताया कि महिला ने टेलीफोन के जरिए कुर्दिश पशमेरगा लड़ाकों से संपर्क किया है। महिला ने कहा कि आईएसआईएस के उन ठिकानों को बम से उड़ा दिया जाए, जहां सैकड़ों महिलाओं को बंधक बनाकर रखा गया है और उन पर यौन अत्याचार किया जा रहा है।

महिला ने कुर्द लड़ाकों को कथित तौर पर बताया कि उसके साथ कुछ ही घंटों में ३० बार रेप किया गया। आतंकियों के जुल्म की इंतेहा का ब्योरा देते हुए महिला ने बताया कि यौन शोषण के कारण वो टॉयलेट भी नहीं जा पा रही। उसने बताया कि आतंकियों के चंगुल से छूटते ही वो सुसाइड कर लेगी।

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को दिए इंटरव्यू में करम नामक एक शख्स ने बताया कि कुर्द सेना से जुड़े उसके एक दोस्त को इस यजीदी महिला का फोन कॉल आया था। उसने बताया कि फोन पर महिला ने रोते हुए आपबीती सुनाई। करम के अनुसार, महिला ने कहा, “अगर आपको मालूम है कि हम कहां हैं, तो हमें बम से उड़ा दीजिए। हमारे जीने का कोई मकसद बाकी नहीं है। मैं खुद को खत्म कर लूंगी। कई अन्य महिलाएं आत्महत्या कर चुकी हैं।”

महिला ने बताया, “यहां अभी दोपहर भी नहीं हुई है और ३० बार मेरा रेप किया जा चुका है। मैं टॉयलेट भी नहीं जा सकती। प्लीज, हमें बम से उड़ा दो।”

स्त्रोत : दैनिक भास्कर

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *