नई देहली : सीरिया ने २०१४ में इराक के मोसुल शहर से आतंकी संगठन आयएसद्वारा अगवा किए गए ३९ भारतीयों के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया है। भारत में सीरिया के राजदूत रियाद कामेल अब्बास ने कहा कि, यदि ये भारतीय उनके देश में मिले तो उन्हें तुरंत स्वदेश पहुंचाया जाएगा।
अब्बास ने बताया कि, भारतीय प्रतिनिधिमंडल इन भारतीयों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए कई बार सीरिया और इराक का दौरा कर चुका है। सीरिया के खुफिया विभाग के प्रमुख भी इस संबंध में चर्चा के लिए भारत आ चुके हैं।
उन्होंने कहा, ‘यदि वे सब हमारी सीमा में हैं, तो हम खुद उनकी स्वदेश वापसी के लिए उत्सुक हैं, परंतु ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है !’ पिछले महीने इराकी सेना ने मोसुल को आयएस के चंगुल से मुक्त कराया है। इसके बाद से अगवा भारतीयों के परिजनों को उम्मीद की नई किरण दिखी है !
स्त्रोत : जागरण