पुणे : यदि मुझे देश से बाहर निकाल दिया गया तथा गोली मार दी गई, तो भी मैं ‘वंदे मातरम्’ नहीं कहूंगा !’ ऐसा वक्तव्य करनेवाले समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी तथा एमआयएम के विधायक वारिस पठाण के विरोध में हिन्दुत्वनिष्ठ तथा राष्ट्रभक्त युवकों ने ‘समस्त हिन्दू अघाडी’ के नेतृत्व में आंदोलन किया।
साथ ही उस समय यह भी मांग की गई कि, वन्दे मातरम् की घोषणा देते हुए आजमी तथा पठान को देश से बाहर निकालें !
३० जुलाई को येरवडा के पर्णकुटी पुलिस चौकी के सामने आंदोलन किया गया। उस समय समस्त हिन्दू अघाडी के कार्याध्यक्ष श्री. मिलिंद एकबोटे, विश्व हिन्दू महासंघ के श्री. हेमेंद्र जोशी, अधिवक्ता श्री. मोहनराव डोंगरे, श्री. आशिष वरंगटे, राष्ट्रनिर्माण संघटन के श्री. दयावान कुमावत आदि उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात