Menu Close

श्रीमद् श्रीउपेन्द्रमोहनजी का १४५ वां जन्मोत्सव चैतन्यमय वातावरण में संपन्न

हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे की वंदनीय उपस्थिति

व्यासपीठ पर उपस्थित बार्इं ओर से सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे एवं श्री. जय नारायण सेन (मार्गदर्शन करते हुए)

कोलकाता : शास्त्र धर्म प्रचार सभा की ओर से यहां के चौरंगी क्षेत्रस्थित आश्रम में श्रीमद् श्रीउपेन्द्रमोहनजी का १४५ वां जन्म महोत्सव संपन्न हुआ । इस के उपलक्ष्य में २४ से ३१ जुलाई की कालावधि में विविध विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । इन कार्यक्रमों में प्रतिदिन औसत २०० जिज्ञासू उपस्थित थे । २६ जुलाई को संस्कृत एवं संस्कृति विषय पर कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर बोलते हुए श्री. जय नारायण सेन ने कहा कि वर्तमान समय में बोली जा रही बंगाली भाषा शुद्ध नहीं रही । इस में संस्कृत का उपयोग नहीं किया जाता । आज संस्कृताय स्वाहा अर्थात संस्कृत के लिए त्याग करने की आवश्यकता है ।

योगी अरिंवद आश्रम के प्रा. तन्मयकुमार भट्टाचार्य ने कहा कि, संस्कृत ही हमारी मूल भाषा है । गर्भस्थ शिशु को भी इसका ज्ञान होता है । हमें महाभारत में इसके अनेक उदाहरण मिलते हैं । अन्य भाषाएं हमें सिखना पडती हैं । भारत की मूल व्यवस्था संस्कृत पर ही आधारित है । इस अवसर पर शिक्षक श्री. तमोनाश चक्रवर्ति एवं संस्कृततज्ञ श्री. वासुदेव मिश्रा ने भी संस्कृत के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए ।

वक्ताओं का मार्गदर्शन सुनते हुए शास्त्र धर्मप्रचार सभा के कार्यकर्ता एवं जिज्ञासू

क्षणिकाएं :

१. सद्गुुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे की शिक्षा संस्कृत भाषा में नहीं हुई है । तब भी उन्होंने कहा कि, उन्हें इस कार्यक्रम में दो वक्ताओं ने संस्कृत में किया मार्गदर्शन ९० प्रति समझमें आया, जबकि बंगाली भाषा में किया गया ५० प्रतिशत समझ में आया । उन्होंने कहा कि, संभवतः श्रीमद् श्रीउपेन्द्रमोहनजी के चरण के पास बैठने का अवसर मिलने से ऐसा हुआ ।

२. शास्त्र धर्म प्रचार सभा के डॉ. कौशिक चंद्र मल्लिक ने कहा कि, परिस्थिति एवं विषय के अनुसार जो आवश्यक था, वही विषय सद्गुुरु (डॉ.) पिंगळे ने प्रस्तुत किया । उन पर गुरू की कितनी कृपा है, यह ध्यान में आया ।

संस्कृत में बताए अनुसार आचरण करने की आवश्यकता ! – सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक

सद्गुुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळे ने कहा कि संस्कृत देवभाषा है । वह मृत भाषा नहीं है । अधर्म के कारण आज अधिकांश समाज मृतप्राय हो गया है । संस्कृत एवं धर्म का ज्ञान देकर समाज को जागृत करना पडेगा । वास्तव में भारत देश तेज, ज्ञान, प्रकाश का प्रतीक है; परंतु वर्तमान स्थिति क्या है ? आज देश को पूर्व समान बनाने के लिए चर्चा नहीं, अपितु कृति की आवश्यकता है । यदि आप बीमार हो, तो आधुनिक वैद्य ही आप की जांच कर प्रिस्क्रीप्शन देता है । उस के अनुसार औषधि का सेवन करने से बीमारी अच्छी होती है; परंतु बीमार व्यक्ति ने औषधि के स्थान पर प्रिस्क्रिप्शन ही निगल लिया, तो बीमारी कैसी अच्छी होगी ? इसलिए संस्कृत में बताए अनुसार आचरण करने की आवश्यकता है । विज्ञान कभी चिरंतन आनंद नहीं दे सकता । इसके लिए धर्मशिक्षा प्राप्त कर उसके अनुसार कृति करना ही उपाय है ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *