वाराणसी : राष्ट्रध्वज राष्ट्र की अस्मिता है ! परंतु दुर्भाग्य से अधिकांश भारतीयों को इसका स्मरण केवल १५ अगस्त और २६ जनवरी को ही होता है और इस दिन राष्ट्रध्वज को प्रदर्शन की वस्तु बना दिया जाता है । कागद / प्लास्टिक के छोटे छोटे राष्ट्रध्वज इस दिन शाम से सडक पर, कचरे में, गटर में आदि अनेक स्थानों पर पडे मिलते हैं । प्लास्टिक का ध्वज तो तुरंत नष्ट भी नहीं होता, इसलिए अनेक दिन इन राष्ट्रध्वजों का अनादर होते देखना पडता है । इसलिए जिले में कहीं प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उत्पादन और उसकी बिक्री तो नहीं होती, यह सुनिश्चित किया जाए यदि बिक्री हो रही हो, तो संबंधित उत्पादकों पर तत्काल कार्रवाई की जाए इन मांगोंके लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जिलाधिकारी श्री.योगेश्वर राम मिश्र एवं महापौर श्री. रामगोपाल मोहले को ज्ञापन दिया गया ।
राष्ट्रध्वज का इस प्रकार से हो रहा अनादर रोकने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति नेे मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका (१०३/२०११)प्रविष्ट की थी । इस विषय में न्यायालय ने प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज द्वारा हो रहे अनादर को रोकने के लिए शासन को भी आदेश दिया । तदनुसार केंद्रीय और राज्य गृह विभाग, तथा शिक्षा विभाग ने इस विषय में परिपत्रक भी जारी किए ।
उच्च न्यायालय ने विशेषतः शासन को राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के लिए कृति समिति स्थापित करने और उसमें सामाजिक संस्थाआें को सम्मिलित करने के आदेश दिए हैं । इसमें प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज से होनेवाला अनादर रोकने के लिए विविध माध्यमों से जनजागृति करना अभिप्रेत है ।(उदा. पत्रक, फलक, विज्ञापन द्वारा प्रबोधन) हिन्दू जनजागृति समिति विगत १४ वर्षों से राष्ट्रध्वज के अनादर के विरोध में अपने कर्तव्य के रूप में प्रबोधन कर रही है । समिति द्वारा विद्यालय-महा विद्यालय व्याख्यान लेना, प्रश्नोत्तरी आयोजित करना, हस्तपत्रक वितरित करना, भित्तिपत्रक-फ्लेक्स लगाना, स्थानीय केबल वाहिनियों पर ध्वनिचक्रिका(सीडी) दिखाना, सडक पर पडे राष्ट्रध्वज एकत्र करना, सामाजिक जालस्थल द्वारा अभियान चलाना आदि कृत्य इस उपक्रम के अंतर्गत किए जाते हैं ।
इस शिष्टमंडल मे अधिवक्ता कमलेशचंद्र त्रिपाठी, अधिवक्ता अरूण मौर्य, अधिवक्ता संजीवन यादव, अधिवक्ता स्वतंत्र सिंह, अधिवक्ता राजेश कुमार पाण्डेय, हिन्दू जागरण मंच के श्री.रवि श्रीवास्तव, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री.गुरुराज प्रभू, हिन्दू धर्माभिमानी श्री. सुरेंद्र यादव आदि मान्यवर उपस्थित थे ।