चर्च या मस्जिद के बारे में ऐसा हो सकता है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति
बेंगलुरु : नागरिकों के व्यापक विरोध के बाद बेंगलुरु के रामेश्वर मंदिर परिसर का पुनर्निर्माण शुरू किया गया है। बीबीएमपी ने चमराजपेट में इंदिरा कैंटीन बनवाने के लिए यह निर्माण तोडा गया था। भारी विरोध के बाद बीबीएमपी को कैंटीन निर्माण का काम रोकना पड़ा है।
इंदिरा कैंटीन बनवाने की जल्दी में, चमराजपेट में कन्नड साहित्य परिषद के पास स्थित रामेश्वर मंदिर परिसर को ध्वस्त कर दिया गया था। ३०० वर्ष पुराने मंदिर परिसर को तोड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था और अब इसका निर्माण फिर से शुरू हो चुका है। यह मंदिर अपनी समृद्ध वशपरंपरागत विरासत के लिए और त्योहारों पर यहां होने वाले आयोजनों के लिए जाना जाता है।
गौरतलब है कि, सिद्धारमैया सरकार ने राज्य में इंदिरा कैंटीन्स बनवाने के लिए १०० करोड रुपये की राशि तय की है, जहां नागरिक कम कीमत में भोजन कर सकेंगे। कैंटीन में नाश्ते के लिए ५ रुपये और मध्याहन / रात के भोजन के लिए १० रुपये लिए जाएंगे। बेंगलुरू के विकास मंत्री के जे जॉर्ज ने मंगलवार को इंदिरा कैंटीन के लिए वैकल्पिक स्थान चुनने को कहा है। पहले ही जॉर्ज द्वारा शहर में किसी भी पार्क और खेल के मैदानों को छोड़कर, बीबीएमपी को कैंटीन के लिए किसी अन्य वैकल्पिक स्थान की पहचान करने का निर्देश दिया गया था।
स्त्रोत : नवभारत टाइम्स