Menu Close

गाय के गोबर से बनाए जा सकते हैं बंकर – इंद्रेश कुमार, आरएसएस

इंद्रेश कुमार

चंडीगढ : आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार ने मंगलवार को कहा कि, गाय के गोबर को बंकर बनाने में उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने गाय के मांस को जहर करार दिया और दावा किया कि, गोमूत्र से कैंसर जैसी रोगों का इलाज किया जा सकता है। इंद्रेश ने गाय को ‘मानवता की मां’ करार दिया और कहा कि, इसके दूध और गोबर के काफी लाभ हैं।

इंद्रेश ने दावा किया, ‘विश्व की ९० प्रतिशत जनसंख्या गाय के दूध पर निर्भर है और इसीलिए यह ‘मानवता की मां’ कही जाती है। गाय विषारी चीजों को अपने पास ही रखती है और हमें दूध तथा गोबर देती है।’ उन्होंने कहा, ‘गोबर को बंकर बनाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। आम आदमी इसे घर बनाने के लिए सीमेंट के रुप में भी उपयोग करता है। इसके मूत्र में औषधीय तत्व होते हैं जो कैंसर जैसी रोगों का इलाज में काम आते हैं।’

आरएसएस नेता ने कहा, ‘गाय का मांस विष है और किसी भी धर्म में गोवध की अनुमति नहीं है। यदि कोई कहता है कि, वह विष (गाय का मांस) खाएगा तो हम उसके लिए प्रार्थना कर सकते हैं कि, उसे सही समझ आए।’ वह यहां फॉरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नैशनल सिक्यॉरिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यह पूछे जाने पर कि, क्या वह लोगों से गोमांस नहीं खाने को कह रहे हैं, उन्होंने कहा कि, वह बस सच्चाई बता रहे हैं। वैसे तो तंबाकू को भी विष कहा जाता है, पंरतु लोग वह भी खाते हैं।

स्त्रोत : नवभारत टाइम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *