Menu Close

लोकप्रतिनिधियोंद्वारा प्रबोधन, धर्मगुरुओंसे भेंट एवं बैठकोंको सकारात्मक प्रतिसाद !

(अंध) श्रद्धाविरोधी कानूनके विरोधमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा व्यापक अभियान !


        हिंदुद्रोही (अंध)श्रद्धाविरोधी कानूनके विरोधमें हिंदु जनजागृति समितिद्वारा व्यापक आंदोलन छेडा गया है । दोनों कांग्रेसी शासकोंद्वारा आनेवाले अर्थसंकल्पीय अधिवेशनमें यह कानून बनानेका षडयंत्र रचा गया है । इसके विरोधमें समितिद्वारा विधानसभा एवं विधान परिषदके विधायकोंके साथ-साथ स्थानीय स्वराज्य संस्थाओंके लोकप्रतिनिधियोंका भी प्रबोधन किया जा रहा है । इसलिए हिंदु धर्मपर मंडरा रहे संकटसे बचनेके लिए अनेक स्थानोंपर हिंदु संगठित हो रहे हैं तथा अनेक लोकप्रतिनिधियोंसे भी सकारात्मक प्रतिसाद मिला है ।

जैन मुनियोंद्वारा भी विरोध

        पनवेल – जैन संगठनके अध्यक्ष श्री. मोतीलाल जैन, हिंदु जनजागृति समितिके श्री. शिवाजी वटकर एवं वारकरी संप्रदायके ह.भ.प. बापू महाराज रावकरने पू. श्री विजय अक्षर शेखर सुरीश्वरजी महाराज एवं मेवाड गौरव श्रमण संघीय महामंत्री पू. गुरुदेव श्री सौभाग्यमुनिजी ‘कुमुद’ नामक दो जैन मुनियोंसे भेंट कीr । इस अवसरपर इन मुनियोंने कहा कि जैन समाज इस कानूनका कडा विरोध करेगा । ११ मार्चको पनवेलके जैन समाजके कार्यक्रममें इस विषयमें सभीको जानकारी दी जाएगी । इसके बारेमें जैन लोकप्रतिनिधियोंको भी सावधान किया जाएगा तथा मुंबईमें २० मार्चको समितिद्वारा आयोजित प्रदर्शनके समय उपस्थित रहेंगे । इस अवसरपर उन्हें ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन वार्तापत्र’द्वारा काशीके सम्मेद शेखरजी महाराजपर आलोचना किया हुआ अंक भेंटस्वरूप दिया गया ।

पनवेलमें हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओंद्वारा १४ मार्चको पत्रकार परिषद एवं २५ मार्चको प्रदर्शन

         पनवेल – यहांके जैन सभा भवनमें प्रस्तावित (अंध)श्रद्धा विरोधी कानूनके विरोधमें हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओंकी बैठक संपन्न हुई । इस बैठकमें इस कानूनका कडा विरोध करनेके लिए १४ मार्चको पत्रकार परिषद लेने, २० मार्चको समितिद्वारा मुंबईमें छेडे जानेवाले अभियानमें उपस्थित रहने एवं २५ मार्चको पनवेलमें शिवाजी चौकमें दोपहरमें ४ बजे प्रदर्शन कर हिंदुओंकी आवाज शासनतक पहुंचानेका निश्चय किया गया । इस अवसरपर हिंदु जनजागृति समितिके मुंबई, ठाणे एवं रायगढ जनपदके समन्वयक श्री. शिवाजी वटकरद्वारा इस कानूनके विरोधमें समितिद्वारा आजतक किए गए संघर्षकी जानकारी दी गई ।

        इस अवसरपर बजरंग दलके सर्वश्री रोशन शेलके, रूपेश शेंडे, सुभाष कडव, कलावती आई संप्रदायके श्री. प्रकाश घरत, पू. क्षीरसागर महाराजके शिष्य डॉ. सुमित सिंह चौहान, भारत स्वाभिमान संगठनके श्री. सुबोध नवलकर, सनातन संस्थाके श्री. सुरेश सावंत, श्रीमती विमल गरुड, श्रीमती पुष्पा चौगुले, हिंदु जनजागृति समितिके सर्वश्री मिलिंद पोशे, बलवंत पाठक, दिगंबर पांगारकर आदि श्रेष्ठगण उपस्थित थे ।
(अंध)श्रद्धाविरोधी कानून नहीं होने देंगे !

शिवसेनाके विधायक आधुनिक वैद्य बालाजी किणीकर

        अंबरनाथ (मुंबई) – हिंदु जनजागृति समितिके कार्यकर्ताओंद्वारा कुछ समय पूर्व ही शिवसेनाके अंबरनाथके विधायक आधुनिक वैद्य ( डॉ.)बालाजी किणीकरके कार्यालयमें जाकर उनसे भेंट लेकर निवेदन दिया गया । श्री. किणीकरने कहा, ‘‘ (अंध)श्रद्धाविरोधी कानूनको हमने इससे पूर्व भी विरोध किया था एवं अब भी हम इस कानूनका विरोध करनेवाले हैं । शिवसेना एवं भाजपाके विधायक यह कानून नहीं होने देंगे ।’’

कल्याणमें महापौरको निवेदन

        कल्याण – यहांके शिवसेनाकी महापौर श्रीमती वैजयंती घोलपको हिंदु जनजागृति समितिके प्रतिनिधिमंडलद्वारा (अंध)श्रद्धाविरोधी कानूनके विरोधमें निवेदन दिया गया । उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा, ‘‘ शिवसेनाद्वारा नित्य ही इस कानूनका विरोध किया गया है एवं अब भी किया जाएगा ।’’

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *