क्या इस प्रकार से अन्य धर्मियों के आस्थास्थानों की विडंबना की गई, तो चलेगा ?
हिन्दुओ, ऐसी संघटित शक्ति उत्पन्न करें, जिससे पूरे संसार में आप के देवी-देवताओं की विडंबना करने का किसीका साहस नही होगा !
(इस छायाचित्र को प्रकाशित करने का उद्द्येश्य किसी की भावना को आहत करने का नहीं है, अपितु विडंबन कैसे किया जा रहा है ये समझ में आए इसलिए प्रकाशित किया है ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
नेवाडा (अमेरिका) : न्यूयॉर्क में मुख्यालय रहनेवाले वस्तुओं का ऑनलाईन विक्रय करनेवाले इट्सी जालस्थान ने श्री गणेश के छायाचित्रवाले कमोड (टॉयलेट सीट) उसके जालस्थान से हटाया हैं !
श्री गणेश के छायाचित्रवाले कमोड के जालस्थान पर से विक्रय के संदर्भ में हिन्दुओं ने तीव्र विरोध किया था। इट्सीने श्री गणेश टॉयलेट सीट हटा कर हिन्दुओं से प्रत्यक्ष रूप से क्षमायाचना करने की मांग हिन्दुआें ने की थी।
श्री गणेश टॉयलेट सीट की जानकारी देते समय इट्सी जालस्थान ने श्री गणेश जी को ‘बाथरूम गणेश’ ऐसा संबोधित किया था। इसमें श्री गणेशजी के हाथ में कंगी, शीशा, टूथब्रश एवं टूथपेस्ट दर्शाए थे। साथ ही श्री गणेश के वाहन मूषक को एक कंगी के रूप में दर्शाया गया था !
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात