नगर : शहर के गणेशोत्सवों के लिए हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से धर्मशिक्षण देनेवाली, साथ ही क्रांतिकारकों के जीवनपट पर आधारित फलकों की प्रदर्शनी तथा निःशुल्क प्रथमोपचार प्रशिक्षण उपलब्ध किया जाएगा । उसके लिए ९४२२२२९८९७ इस क्रमांक पर संपर्क करने का आवाहन किया गया है ।
१. हिन्दु जनजागृति समिति द्वारा यह आवाहन किया गया है कि, ‘उत्सव के समय चित्रपट के अश्लील गाने प्रसारित करने के बदले धार्मिक गीत, पोवाडे प्रसारित करें। साथ ही जनप्रबोधन हेतु प्रवचन तथा व्याख्यानों का आयोजन करें ।’
२. समिति द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि, ‘ऑर्केस्ट्रा, साथ ही फॅशनड्रेस, निंबू-चम्मचा, संगीतखुर्ची इन स्पर्धाओं के बदले कुस्ती, सूर्यनमस्कार स्पर्धा, मारुति स्तोत्र, हनुमान चालिसा पठन का आयोजन करें ।’
३. हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से यह आवाहन किया गया है कि, ‘धर्मसंस्कारों के साथ शूरत्व तथा वीरत्व निर्माण करने का महत्त्वपूर्ण कार्य निष्ठा से करनेवाले आदर्श गणेशोत्सव मंडलों को श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान की ओर से समारंभपूर्वक सम्मानित किया जाएगा । अपने-अपने मंडलों मे प्रदर्शनी प्रसारित करने हेतु तथा निःशुल्क प्रथमोपचार प्रशिक्षण हेतु उपर्युक्त भ्रमणभाष क्रमांक पर संपर्क करें ।’
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात