असम में सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शिक्षक की एक लडकी के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल हो गई है। शिक्षक का नाम फैजुद्दीन लश्कर बताया जा रहा है जो हैलाकांडी जिले के कत्लीचेरा क्षेत्र में रहता है। सोशल मीडिया पर इस फोटो का काफी विरोध हो रहा है। कई लोग शख्स के विरोध में कडी कार्रवाई करने की मांग उठा रहे हैं। वहीं एक एनजीओ ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी है। एनजीओ उत्साह (Universal Team for Social Action and Help, UTSAH) ने इस मामले को लेकर शिक्षक के विरोध में शिकायत दर्ज कराई है। संगठन ने राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Assam State Commission for the Protection of Child Rights, ASCPCR) को इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। एनजीओ ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है।
संगठन की मांग है कि, इस व्यक्ति की पहचान कर उसे पोस्को ऐक्ट (POCSO) के तहत कडी से कडी सजा दी जाए। इसके अलावा संगठन ने नाजिर मोहम्मद नाम के शख्स के विरोध में भी शिकायत दर्ज कराई है। संगठन का दावा है कि, नाजिर ने बिना लडकी का चेहरा छिपाए छायाचित्र सोशल मीडिया पर शेयर कर लडकी के गौरव को ठेस पहुंचाई है, जो कि, गैर-जिम्मेदाराना रवैया है।
संगठन के अनुसार, नाजिर ने छायाचित्र साझा कर पोस्को ऐक्ट (POCSO 2012) के सेक्शन २३ और JJ ऐक्ट २०१५ के सेक्शन ७४ का उल्लंघन किया है। स्टोरीपिक की खबर के अनुसार, आरोपी शख्स के विरोध में लडकी के माता-पिता ने एफआईआर दर्ज कराई है परंतु शख्स से पूछताछ कर उसे रिहा कर दिया गया। इसके अलावा एक लोकल न्यूज चैनल डीवाय-३६५ के अनुसार, आरोपी लश्कर पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है और इसके कारण भीड़ द्वारा उसकी पिटाई भी की जा चुकी हैं।
संदर्भ : जनसत्ता