Menu Close

हिंदुओं की आस्था का हो सम्मान, गाय को बनाओ राष्ट्रीय पशु – ऑल इंडिया इमाम संगठन की मांग

इमाम उमर अहमद इलियास

देशभर में गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियास ने कहा कि, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, गाय के प्रति आस्था रखने वालों का लोग सम्मान करें। सबसे ज्यादा केरल, गोवा और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में गोमांस खाया जाता है जब की प्रतिबंध केवल कुछ ही राज्यों में लगाया गया है। इमाम ने कहा कि, हम चाहते हैं कि, देश में एक कानून बने और गाय के हत्या करने वाले कत्लखानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाए। इंदौर में मीडिया से बात करते हुए इमाम ने कहा कि, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए।

इसके साथ ही इमाम ने भीड द्वारा देशभर में हो रही हत्याओं पर कडा विरोध दर्ज कराया। इमाम ने कहा कि, एक अफवाह के चलते कानून को अपने हाथ में लेना ठीक नहीं है। वहीं बिहार राज्यसभा में जय श्री राम का नारा लगाने वाले मंत्री खुर्शीद एलियास के बारे में बात करते हुए इमाम उमर अहमद ने कहा जय श्री राम का नारा देना और न देना यह किसी भी व्यक्ति का व्यक्तिगत मामला है परंतु भारत माता की जय और जय श्री राम का नारा देना वह उनकी जीत दर्शाता है। मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता है और हमें अब इस मानसिकता से बाहर आना चाहिए।

ऑल इंडिया इमाम संगठन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियास से पहले जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सरकार से कानून बनाकर गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की थी ताकि गोहत्या रोकने के बहाने की जाने वाली हिंसा पर रोक लगाई जा सके। गोहत्या का कड़ा विरोध करने वाली जमीयत उलमा-ए-हिंद का कहना है कि, एक कानून बनाकर पूरे देश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाए जाएं।

संदर्भ : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *