विटा (जनपद सांगली : हिन्दुत्वनिष्ठों की ओर से तहसीलदार रंजना उंबरहंडे को निवेदन प्रस्तुत किया गया । साथ ही यह निवेदन पुलिस निरीक्षक रवींद्र पिसाळ को भी प्रस्तुत किया गया । निवेदन द्वारा ये मांगे की गई कि, ‘भारतीय सीमा में घुसपैठ करनेवाले तथा भारत को युद्ध की धमकी देनेवाले चीन को सबक सिखाने हेतु चिनी वस्तुओं के विक्रय पर निर्बंध डालें । साथ ही शासन गणेशोत्सव में शाडु की मिठ्ठी की मुर्ति को प्रोत्साहन देने का प्रयास करें । कागज के लगदे से बनार्इ जानेवाली श्री गणेशमूर्ति को प्रोत्साहन देना बंद करें । साथ ही राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु न्यायालय के आदेशानुसार कार्यवाही करें ।’
इस समय हिन्दु धर्मसेना के संस्थापक श्री. शिवभैय्या शिंदे, सर्वश्री अमर शिंदे, ऋषिकेश चव्हाण, ऋषिकेश भस्मे, श्रीमान हिन्दवी प्रतिष्ठान के महेश बाबर, शरद कोळी, सनातन संस्था, हिन्दु जनजागृति समिति के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
तासगांव : यहां नगराध्यक्ष डॉ. विजय सावंत तथा तहसीलदार श्री. सुधाकर भोसले को निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय शिवसेना के शहराध्यक्ष श्री. सचिन चव्हाण, श्री. दत्तात्रय येडके के साथ सनातन संस्था तथा हिन्दु जनजागृति समिति के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात