Menu Close

अमरनाथ यात्रियों पर हमले को लश्कर ने दिया था अंजाम, ३ आरोपी गिरफ्तार : जम्मू-कश्मीर पुलिस के आयजी मुनीर खान

आयजी मुनीर खान

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के ३ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आयजी मुनीर खान ने रविवार को बताया कि, गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद पूरी साजिश का खुलासा हुआ। हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का हाथ था। उन्होंने बताया कि, हमले में शामिल सभी आतंकियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही मास्टरमाइंड समेत बाकी आतंकियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

आयजी खान ने बताया कि, अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अबू इस्लाइल था। इस्माइल और बाकी ३ आतंकी अभी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए आतंकी हमले की साजिश में शामिल थे और हमलावरों की मदद की थी। आयजी ने बताया कि, अमरनाथ आतंकी हमले को लश्कर के ३ आतंकियों ने अंजाम दिया था। इन आतंकियों में २ पाकिस्तानी और एक कश्मीरी था। खान ने बताया कि, हमले को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया था।

हमले का मास्टरमाइंड अबू इस्लाइल

मुनीर खान ने बताया कि, आतंकियों के निशाने पर सीआरपीएफ और अमरनाथ यात्रियों की बसें थी। उन्होंने बताया कि, आतंकी पहले इस हमले को ९ जुलाई को अंजाम देना चाहते थे परंतु उस दिन सीआरपीएफ या अमरनाथ यात्रियों की कोई भी बस सुनसान जगह पर नहीं मिली। इसलिए आतंकियों ने अगले दिन हमले को अंजाम दिया। आयजी ने बताया कि, आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस के लिए ‘शौकत’ और सीआरपीएफ की बस के लिए ‘बिलाल’ कोड वर्ड रखा था।

बता दें कि, आतंकियों ने १० जुलाई की रात को अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हमला किया था, जिसमें ८ लोगों की मौत हो गई, जबकि १९ यात्री जख्मी हो गए थे। मोटरसाइकल सवार आतंकियों ने यात्रियों की बस पर अंधाधुंध फायरिंग की। हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए।

स्त्रोत : नवभारत टाईम्स

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *