हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें, अभियान’ !
मुंबई उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज से होनेवाला अपमान रोकने हेतु महाराष्ट्र के कुछ जिलों में पुलिस एवं प्रशासन को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
लातुर : यहां जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया ज्ञापन निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. अनंत गवाणे ने स्वीकार किया। इस अवसर पर सर्वश्री श्रीकांत साळुंखे, अर्जुन काटकर, नीलेश मोहळकर, प्रल्हाद वाघमारे, बिभीषण कोटमाळे, गणेश मोहळकर, मनोज स्वामी, नरिंसग कवडगावे, माधव कल्याणी, रविंद्र बावसकर, प्रशांत इनामदार तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता एवं सनातन संस्था के साधक उपस्थित थे।
उपजिलाधिकारी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा वर्ग को देख कर आनंद होता है। अब तक केवल वृद्ध लोगों को ऐसे कार्य करते देखा है ! आपकी मांग के अनुसार हमने समिति गठित की है।इस संदर्भ में सभी कार्यालयों को सूचित किया है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय, मदरसे अथवा अन्य स्थान पर १५ अगस्त को ध्वजारोहण नहीं किया गया, तो हमें सूचित करें। हम संबंधित लोगों पर कार्रवाई करेंगे !
क्षणिका : ज्ञापन देने का निर्णय होने पर राष्ट्रप्रेमियों ने २४ घंटों के अंदर तत्परता से ज्ञापन प्रस्तुत किया।
तुलजापुर (जिला धाराशिव) : यहां हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से तहसिलदार श्री. दिनेश झांपले को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिवबाराजे प्रतिष्ठान के श्री. अर्जुन साळुंके, कांग्रेस के नगरसेवक श्री. सुनील रोचरीकर, श्री. आनंद रोचरीकर, श्री. सुधीर रोचरीकर, रोहित आडेकर, श्री. दीपक पलंगे, श्री. जगदीश पेंदे, तथा हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पंढरपुर (जिला सोलापुर) : यहां नायब तहसिलदार श्री. ए.आर. पवार ने ज्ञापन स्वीकारा एवं की गई कार्रवाई के संदर्भ में दो दिन में हिन्दू जनजागृति समिति को सूचित करने का आश्वासन उन्होंने दिया। इस अवसर पर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शासन से उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु प्रबोधन कृति समिति स्थापित करने की मांग भी की। इस समय हिन्दू महासभा पंढरपुर, अध्यक्ष श्री. बाळकृष्ण डिंगरे, शिवप्रतिष्ठान के श्री. प्रतापिंसह साळुंखे, श्री. सौरभ थिटे, पेशवा युवा मंच के सचिव श्री. गणेश लंके, परशुराम युवा मंच के श्री. ओंकार कुलकर्णी, अधिवक्ता श्री. चंद्रशेखर पोरे, हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रदीप बडवे, श्री. नितीन बोकन, सनातन संस्था के साधक एवं हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फलटन (जिला सातारा) : यहां के तहसिलदार श्री. विजय पाटिल को हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन प्रस्तुत किया।
बारामती में प्रदूषणविरहित एवं धर्मशास्त्रसंम्मत गणेशमूर्ति की स्थापना करने के संदर्भ में प्रबोधन करने तथा १५ अगस्त के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु यहां के पुलिस अधिकारी श्री. अजय गोरड एवं नायब तहसिलदार श्री. संजय पांढरपट्टे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वर्धा के विद्यालय में प्रधान अध्यापक का उत्स्फूर्त प्रतिसाद !
सरस्वती विद्यालय, वर्धा में ज्ञापन देने हेतु जाने पर प्रधान अध्यापक श्री. विनोद जक्कनवार ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया। लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में विद्यालयद्वारा आयोजित कार्यक्रम में ही क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी लगाने एवं राष्ट्रध्वज के संदर्भ में प्रवचन आयोजित करने की अनुमति दी। इस प्रदर्शनी का लाभ १२५ छात्रों ने लिया।
क्षणिकाएं
१. २ छात्राओं ने हिन्दू जनजागृति समिति के जालस्थान का पता मांगा !
२. प्रधान अध्यापक ने सनातन के ग्रंथों की मांग की। अध्यापकों ने कहा कि क्रांतिकारकों की प्रदर्शनी बहुत अच्छी एवं स्वतंत्रता का परिचय करा देनेवाली है। प्रधान अध्यापक ने भी कहा कि समिति का उपक्रम उत्साहवर्धक प्रतीत होता है !
३. एक छात्रा ने समिति के आंदोलन में सम्मिलित होने की इच्छा प्रर्दिशत की !
राष्ट्रध्वज का सम्मान रोकने के संदर्भ में कार्रवाई करने हेतु चंद्रपुर एवं वर्धा में ज्ञापन
चंद्रपुर : यहां के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. वैभव नावडकर एवं माध्यमिक शिक्षणाधिकारी श्री. संजय डोर्लीकर, प्राथमिक शिक्षणाधिकारी श्री. राम गरकर तथा वर्धा के निवासी उपजिलाधिकारी श्री. मंगेश जोशी को राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के संदर्भ में न्यायालय के आदेश के अनुसार कार्रवाई करने का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री. मंगेश जोशी ने प्रबोधनात्मक हस्तपत्रक का वाचन कर वैसे आदर्श निर्गमित करने का आश्वासन दिया।
ठाणे के महापौर को ज्ञापन
ठाणे : यहां राष्ट्रध्वज का सम्मान करें इस अभियान के अंतर्गत महापौर श्रीमती मीनाक्षी शिंदे को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की श्रीमती धनश्री केळशीकर एवं धर्माभिमानी डॉ. आशिष देवळे उपस्थित थे।
पेण (जिला रायगढ) में शासन एवं प्रशासन को ज्ञापन
पेण : राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु शासन को न्यायालय के आदेश के अनुसार कृति समिति स्थापित कर उस में सामाजिक संस्थाओं को सम्मिलित करने एवं प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजोंद्वारा होनेवाला अपमान रोकने हेतु विविध माध्यमों से जागृति करने हेतु पेण के तहसिलदार श्री. डी.एच. कांबळे, पेण पुलिस निरीक्षक श्री. क्षीरसागर तथा पेण नगरपालिका की नगराध्यक्षा श्रीमती प्रीतम पाटिल को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती प्रीतम पाटिल ने कहा कि, नगरपरिषद के सभी विद्यालयों में हिन्दू जनजागृति समिति ने बच्चों का प्रबोधन करना चाहिए। इस अवसर पर ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु शिवसेना के पेण नगर युवासेना के श्री. चेतन मोकल एवं उनके सहयोगी, समिति के श्री. जगन्नाथ जांभळे तथा सनातन संस्था के श्री. दिलदास म्हात्रे उपस्थित थे।
प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उपयोग न करें !
यवतमाल के जिलाधिकारीद्वारा आवाहन
सभी जिलाधिकारियों को ऐसे आवाहन का अनुकरण करना चाहिए !
यवतमाल : यहां के जिलाधिकारी श्री. सचिंद्र प्रताप सिंह ने एक प्रसिद्धि पत्रक के माध्यम से नागरिक, पुलिस, प्रशासन एवं बिक्रेताओं को आवाहन किया कि, कोई प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का विक्रय न करे अथवा उन्हें प्रयुक्त न करें। स्थानीय पुलिस को भी ऐसा करनेवालों पर कार्रवाई करनी चाहिए। सडकों पर पड़े राष्ट्रध्वज तहसिल एवं जिला स्तरीय यंत्रणाओं को सौंप देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि, राष्ट्रध्वज राष्ट्र की अस्मिता है। राष्ट्रध्वज का अपमान नहीं होना चाहिए। विद्यालय, कनिष्ठ महाविद्यालय, आरोग्य संस्था, छात्र, ग्रामपंचायत, महामंडल, स्थानीय स्वराज्य संस्था एवं सभी व्यक्तिगत एवं निजी संस्थाओं को भी इस पर ध्यान देकर पुलिस का सहयोग लेना चाहिए !
हाल-ही में हिन्दू जनजागृति समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रध्वज का सम्मान करने के संदर्भ में ज्ञापन प्रस्तुत किया था।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात