हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से गडहिंग्लज में प्रांताधिकारियों को निवेदन
गडहिंग्लज (जनपद कोल्हापुर) : २ अगस्त के दिन यहां की प्रांताधिकारी श्रीमती संगीता चौगुले, पुलिस उपनिरीक्षक वी.वी. कुरणे तथा गटशिक्षण अधिकारी जी.बी. कमळकर को निवेदन प्रस्तुत किया गया । निवेदन में यह मांग की गई कि, ‘१५ अगस्त के स्वतंत्रता दिन पर राष्ट्रध्वज का अनादर प्रतिबंधित कर उसका आदर करें !’ उस समय शिवसेना शहरप्रमुख श्री. सागर कुराडे, हिन्दुत्वनिष्ठ सर्वश्री अशोक शिंदे, संजय संकपाळ, विलास पोळ, काशिनाथ गडकरी, रोहित पवार, हिन्दु जनजागृति समिति के श्री. अजित धुळाज, सनातन संस्था की श्रीमती रंजना पाटिल उपस्थित थी ।
उस समय प्रांताधिकारियों को निवेदन प्रस्तुत किया गया। निवेदन द्वारा यह मांग की गई कि, ‘कागज के लगदे से सिद्ध की जानेवाली श्री गणेशमूर्तियों को प्रशासन प्रोत्साहन देना प्रतिबंधित करें ।’
कारंजा (यवतमाळ) : यहां हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से तहसीलदारों को निवेदन प्रस्तुत किया गया ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
‘राष्ट्रध्वज का आदर करें’ इस आशय का नागपुर जनपदाधिकारियों को निवेदन प्रस्तुत
नागपुर : यहां के जनपदाधिकारी श्री. सचिन कुर्वे को निवेदन प्रस्तुत किया गया । उस समय उन्होंने समिति के कार्य की प्रशंसा की तथा उस संदर्भ में कृती करने का आश्वासन दिया। उस समय ‘राष्ट्रप्रतिकों का आदर करें’ इस संदर्भ की ध्वनिचित्रचक्रिका का प्रसारण किया गया। चित्रपटगृह में यह ध्वनिचित्रचक्रिका प्रसारित करने के संदर्भ में उन्होंने सकारात्मकता व्यक्त की ।
नागपुर पुलिस उपआयुक्तों को निवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात् उन्होंने बताया कि, ‘जनपद के २९ पुलिस थाने में निवेदन प्रस्तुत करेंगे ।’ (पुलिस ने राष्ट्ररक्षा के संदर्भ में ऐसी ही सक्रियता व्यक्त करनी चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु प्रबोधन के लिए बनाई जानेवाली क्रियान्वयन समिति में हिन्दू जनजागृति समिति को अंतर्निहित किया जाए !
वणी : न्यायालय के आदेशानुसार शासन राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु प्रबोधन के लिए क्रियान्वयन समिति की स्थापना करे तथा उसमें हिन्दू जनजागृति समिति को अंतर्निहित करे। समिति इस राष्ट्रसेवा हेतु तत्पर है । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के उपमंडल कार्यालय के अधिकारी नायब तहसीलदार श्री. डेकाटे को इस अनुरोध का निवेदन सौंपा गया ।
इस निवेदन में की गई मांगें,
१. प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वजों का उत्पादन एवं बिक्री के माध्यम से राष्ट्रध्वज का अनादर न हो; इसकी आश्वस्तता की जाए और वैसा करनेवाले उत्पादकों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए ।
२. समिति को विद्यालयों में से ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान कीजिए’ विषयपर व्याख्यान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करने की अनुमति दी जाए ।
३. समिति द्वारा प्रकाशित ध्वनिचित्रचक्रिका ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान कीजिए’ का चलचित्रघरों एवं केबल वाहिनियों के माध्यम से प्रसारण करने की अनुमति दी जाए ।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात
हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मुंबई के महापौर एवं उपमहापौर को विविध विषयों पर ज्ञापन
मुंबई : राष्ट्रीय त्योहार के उपलक्ष्य में प्लास्टिक के राष्ट्रध्वजों का होनेवाला विक्रय अपराध है एवं उच्च न्यायालय ने उस पर प्रतिबंध लगाए हैं। महापालिका ने भी उसके लिए प्रबोधन करना चाहिए इस मांग के लिए एवं आनेवाले श्री गणेशोत्सव के विषय में हिन्दू जनजागृति समति की ओर से मुंबई के महापौर श्री. विश्वनाथ महाडेश्वर एवं उपमहापौर श्रीमती हेमांगी वरळीकर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन दिए।
श्री गणेशोत्सव के संदर्भ में ज्ञापन में ऐसा लिखा गया है कि, कुछ पर्यावरण प्रेमियों की ओर से पर्यावरण रक्षा का कारण आगे करते हुए श्री गणेशमूर्ति कागज के लगदे से बना कर उसका पानी में विसर्जन करने का विचार सामने लाया जा रहा है; परंतु कागज के लगदे से मूर्ति बनाना केवल शास्त्र विसंगत ही नहीं, अपितु वह पर्यावरण के लिए भी अत्यंत घातक है। कागज का लगदा पानी में घुलने के पश्चात उसमें विद्यमान विषैले घटक पानी में मिल कर भीषण मात्रा में पानी को प्रदूषित करते हैं। इसलिए राष्ट्रीय हरित लवाद ने कागज के लगदे से श्री गणेशमूर्तियां न बनाने के आदेश दिए हैं । अतः महापौर इस पर ध्यान दे तथा धर्मशास्त्र की दृष्टि से कृत्रिम हौज में श्री गणेशमूर्ति का विसर्जन करना अयोग्य होने से महापालिका को कृत्रिम हौज के लिए प्रोत्साहन नहीं देना चाहिए।
इस अवसर पर मुंबई की उपमहापौर श्रीमती हेमांगी वरळीकर को भी ज्ञापन दिया गया। समिति के प्रवक्ता डॉ. उदय धुरी, श्री. सतीश सोनार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात