Menu Close

पाकिस्तानी विशेषज्ञ ने कहा, ‘पाकिस्तान की कट्टरपंथी जमात बार बार मंदिरों और गुरुद्वारों को निशाना बनाती हैं’

पाकिस्तान में मंदिरों और गुरुद्वारों की स्थिति ठीक नहीं है। पाकिस्तान की कट्टरपंथी जमात वहां बार बार मंदिरों और गुरुद्वारों को निशाना बनाते रहती हैं। पाकिस्तान में कई महत्वपूर्ण हिन्दू मंदिर और गुरुद्वारे पडते हैं। परंतु उन सबकी सुरक्षा भगवान भरोसे है। आए दिन किसी ने किसी मंदिर गुरुद्वारे पर हमले की या कब्जे की खबर मीडिया में आती रहती है। ऐसे ही एक वीडियो में पाकिस्तान में पडने वाले मंदिरों और गुरुद्वारे पर बहस के दौरान पैनल में मौजूद पत्रकार ने माना कि वहां इस समय क्या स्थिति है ? उन्होंने तो भारत के विरोध तक का समर्थन कर दिया।

पाकिस्तानी पत्रकार राउफ क्लासरा ने कहा कि, यहां हिंदुओं और सिखों की जमीनें बेची। गुरुद्वारे बेचे। उसपर बाकयदा भारतीय संसद में हंगामा हुआ उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान सरकार सिखों के गुरुद्वारे बेच रही है। भारत सरकार ने इस पर पाकिस्तान सरकार से बात भी की। अगर हम इन्हें सुरक्षित नहीं रखते तो भारत को पूरा हक के वो भी बात करें। हमें अपना घर देखना चाहिए। ललकाना में हिन्दुओं के मंदिर जलाएं। हिन्दू शिकायत करते हैं कि हमारे बच्चियों से जबरदस्ती विवाह किया जाता है। कोई इस पर बात नहीं करता। सिंध में जो हो रहा हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।

संदर्भ : जनसत्ता

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *