असम में एक वासनांध शिक्षक फैजुद्दीन लश्कर की काली करतूतों की इन अश्लील तस्वीरों के वायरल होते ही हड़कंप मच गया था ! सोमवार को आरोपी शिक्षक फैजुद्दीन लश्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
एनजीओ ‘उत्साह’ ने इस मामले को लेकर फैजुद्दीन लश्कर के विरोध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि, फैजुद्दीन लश्कर हैलाकांडी जिले के कत्लीचेरा इलाके में रहता है। महिला शिक्षक और स्कूली छात्राओं के साथ उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल होते ही बवाल हो गया था !
सबसे पहले एक लोकल न्यूज चैनल ने इन तस्वीरों को दिखाया था। जिसके बाद लोगों ने आरोपी शिक्षक के विरोध में सख्त कार्रवाई की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार, फैजुद्दीन पहले भी एक महिला से छेड़छाड़ कर चुका है, तब भीड़ ने उसे खूब पीटा था और गुस्साई भीड़ ने उसकी अंगुली तोड़ दी थी !
एनजीओ ने असम राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भी इस मामले से अवगत कराया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद लोगों का गुस्सा कुछ कम हुआ है। लड़की के परिजनों ने फैजुद्दीन के विरोध में कड़ी कार्रवाई की मांग की है !
स्त्रोत : आज तक