नांद्रा गावकरियों का आदर्श सर्वत्र के गणेशाोत्सव मंडल अपनाएं तथा राष्ट्र एवं धर्म कार्य में योगदान दीजिए !
जलगांव : यहां के नांद्रा गांव के श्रीराम मंदिर में हिन्दु जनजागृति समिति की ओर से समिति की कु. रागेश्री देशपांडे ने ‘आदर्श गणेशोत्सव किस प्रकार मनाना चाहिए’ तथा ‘गणेश उत्सव के पीछे होनेवाला धर्मशास्त्र’ इस विषय पर मार्गदर्शन किया। साथ ही गणेशोत्सव की ध्वनिचित्रचक्रिका भी प्रसारित की गई । उस समय गांव के १५० से अधिक गावकरियों ने इस प्रवचन का लाभ ऊठाया । कुछ मंडलों के पदाधिकारियों ने इस बात को सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए व्याख्यानमाला का आयोजन भी किया है । यहां के शिवशक्ति मित्र मंडल की ओर से राष्ट्र एवं धर्म विषयक फ्लेक्स प्रदर्शनी का आयोजन करने की सिद्धता भी प्रदर्शित की गई है । साथ ही गांव की महिलाओं ने उस कालावधी में सामुहिक नामजप करने का निश्चय किया है । (धर्मशास्त्रानुसार गणेशोत्सव मनानेवाले नांद्रा (जलगांव) के गावकरियों का अभिनंदन ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)
स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात