Menu Close

हिन्दू जनजागृति समिति का ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ अभियान

प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज पर प्रतिबंध लगाने हेतू कर्नाटक के शिक्षामंत्री को हिन्दू जनजागृति समितिद्वारा ज्ञापन

कर्नाटक के शिक्षामंत्री तन्वीर सैत (सब से दाहिनी ओर) को निवेदन सौंपते समय कु. भव्या गौडा

बंगलुरू : स्वतंत्रतादिवस के अवसरपर राज्य में स्थित विद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज का उपयोग करनेपर प्रतिबंध लगाया जाए । हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ४ अगस्त को कर्नाटक के प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षामंत्री तन्वीर सैत को इस मांग का निवेदन सौंपा गया । हिन्दू जनजागृति समिति की कु. भव्या गौडा, श्री. मंजुनाथ, श्री. अभिलाष एवं अधिवक्ता पद्मनाभ होळ्ळा ने यह निवेदन सौंपा ।

स्वतंत्रतादिवस का कार्यक्रम समाप्त होने के पश्‍चात दोपहरतक बच्चे प्लास्टिक एवं कागज से बने राष्ट्रध्वजों को कूढेदान में फेंकते हैं । प्लास्टिक से बने ध्वजों की निर्गत करना भी कठीन होता है । इससे राष्ट्रध्वज का अनादर होता है। भारतीय संविधान में निहित धारा ५१ (अ) के अनुसार राष्ट्रध्वज का सम्मान करना शासन एवं प्रत्येक नागरिक का प्रमुख कर्तव्य होता है । राष्ट्रध्वज का अनुचित पद्धति से उपयोग तथा उसका अनादर करना संविधान के अनुसार दंडनीय अपराध है, ऐसा इस निवेदन में कहा गया है ।

इस निवेदन में यह भी मांग की गई है कि, राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के विषय में न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का कठोर क्रियान्वयन हो । स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, विद्यालयों में आयोजित वार्षिक स्नेहसम्मेलन इत्यादी के उपलक्ष्य में विद्यालय एवं महाविद्यालयों में प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज का उपयोग करनेपर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जाए ।

फरिदाबाद के २ विद्यालयों में प्रवचन

फरिदाबाद : हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के शास्त्री कॉलोनी में स्थित २ विद्यालयों में हालही में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें’ विषयपर प्रवचन लिए गए । १६० से भी अधिक छात्र एवं शिक्षकों ने इन प्रवचनों का लाभ उठाया । इस अवसरपर समिति की श्रीमती रिद्धी अगरवाल ने यहां के न्यू विद्यामंदिर सीनियर सेकंडरी विद्यालय में तो, कु. नीलू राणा ने गोल्डन ओक पब्लिक स्कूल में राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के संदर्भ में छात्रों का उद्बोधन किया ।

छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कु. नीलू राणा (सामने बाईं ओर)

शिवमोग्गा एवं तीर्थहळ्ळी (कर्नाटक) में जिलाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं तहसीलदार को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से निवेदन

शिवमोग्गा (कर्नाटक) : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रध्वज का उपयोग किए जाने के उपलक्ष्य में उसका अनादर किया जाता है; इसके लिए यहां के जिलाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, साथ ही तीर्थहळ्ळी के तहसीलदार को हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से निवेदन सौंपे गए । इस निवेदन में इस प्रकार से होनेवाले अनादर को रोकने की मांग की गई है ।

शिवमोग्गा में समिति के सर्वश्री विश्‍वनाथ, श्रीमती सेल्वी, श्रीमती सुधा कामत, कु. वनिता मोगेर एवं अन्य धर्माभिमानी उपस्थित थे । तीर्थाहळ्ळी में समिति की श्रीमती शोभा गुरुराज, सर्वश्री प्रभाकर पडियार, दिनेश, पद्मनाभ, श्रीमती ममता, श्रीमती मोहिनी, श्रीमती पार्वती आदि धर्माभिमानी उपस्थित थे ।

शिवमोग्गा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निवेदन सौंपते समय समिति के कार्यकर्ता
तीर्थाहळ्ळी के तहसीलदार (सब से दाहिनी ओर) को निवेदन सौंपते हुए हिन्दू जनजागृति समिति के कार्यकर्ता

देहली में प्रशासन को निवेदन सौंपा गया

देहली : स्वतंत्रता दिवस के अवसरपर होनेवाले राष्ट्रध्वज का अनादर रोका जाए; इसके लिए हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के उपराज्यपाल अनिल बैजल, उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया के स्वीय सचिव, जिलाधिकारी बलवंत सिंह जागलान, शिक्षा निदेशक श्रीमती सीमा गुप्ता को निवेदन सौंपे गए । इस अवसरपर हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से श्री. सुदर्शन गुप्ता एवं श्री. कार्तिक साळुंके उपस्थित थे।

क्षणचित्र

इस समय जिलाधिकारी बलवंत सिंह जागलाद ने सनातन एवं समिति का कार्य जान लिया, साथ ही उन्हों ने कार्य की प्रशंसा भी की । उन्होंने यह आश्‍वासन भी दिया कि हम इस निवेदन के विषय में बैठक में बातचीत करेंगे, साथ ही इस विषय मैं मेरी ओर से निश्‍चितरूप से अधिकतम सहयोग करूंगा ।

गुरुग्राम (हरियाना) में उपायुक्त को निवेदन

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को निवेदन सौंपते हुए श्री. शेटे एवं कु. पूनम चौधरी

गुरुग्राम (हरियाना) : स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रध्वज के होनेवाले अनादर को रोकने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को निवेदन सौंपा गया । इस समय उनको विगत १४ वर्षों से राष्ट्रध्वज के विषय में समिति द्वारा चलाए जानेवाले अभियान की जानकारी दी गई ।

स्त्रोत : दैनिक सनातन प्रभात

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *